मुख स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

एक उज्जवल कल के लिए मुस्कान: एनटीपीसी लारा ने मुख स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा दिया…महलोई स्कूल में मुख स्वस्थ्य जांच शिविर का आयोजन

रायगढ़। स्वस्थ समुदायों को बढ़ावा देने की एक हार्दिक पहल के तहत, एनटीपीसी लारा ने अपने सशक्त सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत, 11 अगस्त, 2025 को महलोई के सरकारी स्कूल में एक मौखिक स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मौखिक स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और स्कूली बच्चों को सुलभ दंत चिकित्सा प्रदान करना था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्वस्थ मुस्कान उनके उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करे।

शिविर का उद्घाटन एनटीपीसी लारा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कल्पना प्रकाश तायडे ने किया, जिनके साथ दंत चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मचारियों की एक समर्पित टीम भी शामिल हुई।

पूरे दिन, 240 छात्रों ने गहन मौखिक जाँच की। बच्चों को सर्वोत्तम ब्रशिंग तकनीकों, दंत स्वास्थ्य में आहार की भूमिका और निरंतर स्वच्छता की आदतों के दीर्घकालिक प्रभाव पर इंटरैक्टिव मार्गदर्शन भी दिया गया। वातावरण शिक्षाप्रद और सशक्त दोनों था, जिसने नियमित जाँचों को यादगार शिक्षण अनुभवों में बदल दिया।

घर पर निरंतर दंत चिकित्सा देखभाल को प्रोत्साहित करने के लिए, एनटीपीसी लारा ने सभी प्रतिभागी छात्रों को टूथब्रश, टूथपेस्ट और जीभ साफ़ करने वाले सहित दंत चिकित्सा किट वितरित कीं। यह पहल आस-पास के सभी स्कूलों में लागू होगी, जहाँ लगभग एक हज़ार दो सौ छात्र शामिल होंगे। इन छोटे लेकिन प्रभावशाली उपहारों ने इस संदेश को पुष्ट किया कि मौखिक स्वास्थ्य समग्र स्वास्थ्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। एनटीपीसी लारा की यह कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल सामुदायिक कल्याण के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो बुनियादी ढाँचे और बिजली उत्पादन से आगे बढ़कर वास्तविक मानवीय प्रभाव पैदा करती है। स्वास्थ्य शिक्षा और निवारक देखभाल को प्राथमिकता देकर, एनटीपीसी न केवल घरों, बल्कि जीवन को भी रोशन कर रहा है।

Latest news
प्रख्यात तबला वादक पं. योगेश शम्सी ने तबले की थाप से बांधा समां, बिखेरा कला का जादू...पंडित शम्सी ने... राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायगढ़ रत्न खेल सम्मान समारोह का हुआ आयोजन...नव निर्माण संकल्प समिति और संस्का... चाणक्य बुद्ध की धरती से मां को अपमानित करने वालो को बिहार की जनता सबक सिखायेगी - भाजपा...मोदी की मां... दक्षिण भारत, तमिलनाडु के भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित...भाव-भंगिमाओं और म... पुकारती है मां भारती...गोंडवाना की वीरांगना रानी दुर्गावती की जीवनी चक्रधर समारोह में नाट्य रूप में ... चक्रधर समारोह: भाव, ताल और लय का देखने को मिला अद्भुत संगम...रायपुर की सुश्री अंजली शर्मा ने गणेश वं... चक्रधर समारोह में रायपुर की नन्ही राधिका शर्मा की प्रस्तुति ने जीता लोगो का दिल...नन्ही राधिका शर्मा... परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के अवतरण दिवस पर विशेष - 30 अगस्त 2025... चक्रधर समारोह 2025: भवप्रीता डांस एकेडमी रायगढ़ ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत... चक्रधर समारोह 2025###बाल कलाकार कृष्णवी सिंह और अविका मोटवानी द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य की मनमोहक ...