आरोप प्रत्यारोप

प्रभावितों का हाल चाल जानने के बहाने विकास के विरोध की राजनीति करने आए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज – संजय अग्रवाल…प्रभावितो को पक्के मकान में शिफ्ट करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष का आना महज रस्म अदायगी

रायगढ़। मेरिन ड्राइव निर्माण से प्रभावित लोगों का हाल चाल जानने रायगढ़ आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को सवालों के कटघरे में खड़े करते हुए भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने पूछा कि प्रभावितों को पक्के मकान में शिफ्ट किया जा चुका है और मेरिन ड्राइव के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है ऐसी स्थिति में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का आगमन महज विकास के विरोध के लिए ओछी राजनीति है। पांच सालो में मुख्यमंत्री मंत्री विधायक महापौर कांग्रेस के होने के बाद भी रायगढ़ शहर में विकास की एक ईंट नहीं रख पाना कांग्रेस की क्षमता पर सवालिया निशान है। कांग्रेस की मानसिकता बताते हुए हुआ भाजपा नेता ने कहा ना ही विकास किए है और ना ही किसी को विकास करने देंगे यही कांग्रेस चाहती है। भाजपा गरीबों का दुख दर्द भली भांति समझती है इसलिए विस्थापन की समुचित की गई साथ ही बेजा कब्जा हटाए जाने से प्रभावित गरीबों द्वारा आवास हेतु आवश्यक 75 हजार रूपये शुल्क का भुगतान भी विधायक ओपी चौधरी सीएसआर मद से करवा रहे है। सत्ता रहने के दौरान कांग्रेस सीएसआर मद से ही जमकर भ्रष्टाचार करती रही । जबकि विधायक ओपी ने इस मद की राशि का गरीबों के हित में उपयोग कर राजनीति में आदर्श मिशाल पेश की है। कांग्रेस की शहर सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान सीएसआर मद से गौठान के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया। सब्जी मंडी के निर्माण के लिए आई 15 करोड की राशि वापस चली है लेकिन कांग्रेस सरकार राशि स्वीकृत होने के बाद भी सब्जी मंडी का निर्माण नहीं करा पाई। कांग्रेस के पास ना विकास करने की सोच है और ना ही इच्छा शक्ति है बस विरोध की राजनीति के जरिए कांग्रेस स्वय को जिंदा रखना चाहती है। रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस विचलित हो गई है। मोदी विरोध से कांग्रेस स्वय के अस्तित्व को बचाए हुए है वैसे ही कांग्रेस ओपी चौधरी के विकास की राजनीति का विरोध कर सत्ता पर आना चाहती है।सत्ता रहने के दौरान भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस को आज गरीबों की याद आ रही है । गरीब के आशियाने को तोड़ा नहीं गया बल्कि मेरिन ड्राइव के निर्माण में आ रही बाधा को दूर करने के लिए बेजा कब्जा धारियों को नोटिस देकर उनका पक्ष जानने के बाद पहले उनके व्यवस्थापन की समुचित व्यवस्था की गई है । तोड़ फोड़ से प्रभावित लोगों का समान उनके नए पक्के आवास में हस्तांतरित किया गया और उनके भोजन का समुचित प्रबंध कर विधायक ओपी चौधरी जी ने मानवता की अनुकरणीय मिशाल पेश की है।

Latest news
जूटमिल पुलिस ने गांधीनगर में मारपीट करने वाले दो विधि के साथ संघर्षरत बालक समेत छह आरोपियों को किया ... छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना: प्रतिभा खोज के तहत खिलाडिय़ों को मिलेगा खेलवृत्ति का लाभ...योजना ... हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सेहत की लगातार करें मॉनिटरिंग: कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी...गर्भवती महिलाओं... नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई रामनिवास टॉकीज के सामने की दीवारें...जल भराव की समस्या से निबटने नाले क... पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बै... आईजी संजीव शुक्ला ने की रायगढ़ पुलिस के वृक्षारोपण अभियान की सराहना, फायरिंग रेंज में स्वयं लगाया पौ... श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय: प्रदेशवासियों... होटल मेजबान संचालक अभियान से जुड़कर सुरक्षा के लिए लगाया सीसीटीवी, शहरवासियों से की अभियान से जुड़ने... फिर से महिला स्व-सहायता समूहों को मिला रेडी टू ईट निर्माण का कार्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ... पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, खरसिया पुलिस ने भेजा रिमांड पर, खरसिया के ग्राम बकेली की घटन...