National Newsछत्तीसगढ़रायगढ़

पद्म पुरस्कार के लिए मंगाए गए 18 जून तक ऑनलाईन आवेदन

रायगढ़, 12 जून 2024/ भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत ‘पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्रीà पुरस्कार 2025 के लिए निर्धारित पात्रता एवं मापदण्ड के अनुरूप स्पष्ट अनुशंसा सहित योग्य/पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव 18 जून 2024 तक ऑनलाईन https://padmaawards.gov.in के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए है।
उप संचालक समाज कल्याण, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पद्म पुरस्कार देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। इस पुरस्कार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जैसे-कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक सेवा, विज्ञान और इंजीनियरी, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/ सेवा के लिए प्रदाय किया जाता है। कोई भी व्यक्ति किसी जाति/व्यवसाय हैसियत या लिंग के भेदभाव के बिना इन पुरस्कारों के लिए पात्र है।
इन पुरस्कारों से संबंधित विधान नियमावली वेबसाईट https://padmaawards.gov.in पर उपलब्ध है। अत: जिले के निर्धारित पात्रता एवं मापदंड के अनुरूप योग्य/पात्र व्यक्ति ऑनलाईन माध्यम से आवेदन पत्र 18 जून 2024 तक प्रेषित करते हुए इसकी एक प्रति जिला कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, जिला-रायगढ़ में प्रस्तुत कर सकते है।

Latest news
रायगढ़ पुलिस की सीसीटीवी जागरूकता मुहिम को मिल रहा जन समर्थन : सूर्या विहार में अग्रवाल जनरल स्टोर क... क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराधों पर त्वरित कार्रवाई और सीसीटीवी अभियान, जनचौपाल कार्... नए शहर सरकार की प्रथम सामान्य सम्मेलन में 1697 करोड़ 57 लाख रुपए से ज्यादा के कार्यों को किया गया स्... खरसिया विकासखण्ड के पंचायतों में हुआ वृहत वृक्षारोपण...पीएम आवास के हितग्राही आवास परिसर में लगा रहे... मेगा ऑयल पॉम प्लांटेशन ड्राइव से जुड़ रहे किसान...घरघोड़ा के बरौनाकुंडा में 6 किसान 20 एकड़ में लगा ... जिले के किसानों को 15 हजार 486 मैट्रिक टन खाद का किया गया वितरण...18 हजार 452 क्विंटल बीज किसानों को... खंडहर बन चुका पूर्वांचल का यह स्कूल, बच्चों की शिक्षा पर संकट, छत से टपकता पानी, दरकी दीवारें और एक ... 10 जुलाई को बनोरा स्थित अघोर गुरु पीठ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रिक्त सीटों पर मेरिट सूची जारी...13 जुलाई को अभ... सीसीटीवी जागरूकता अभियान : श्री ओम ज्वेलर्स संचालक नटवर अग्रवाल ने मुख्य सड़क पर लगाया हाई क्वालिटी ...