ये कैसा सुशासन तिहार

विष्णु के सुशासन की धज्जियां उड़ाती ये तस्वीरें, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अकर्मण्य अधिकारियों की पोल खोलने काफी है

रायगढ़। रायगढ़ पूर्वांचल में बसे बड़े ग्राम पंचायत महापल्ली में आए दिनों पानी की समस्या से जूझ रहे हैं यहां के वाशिंदे। अमृत जल मिशन के नाम पर यहां पैसों की बंदरबांट कर दी गई है। पानी टंकी बनकर तो तैयार है लेकिन पाइप लाइन घटिया किस्म की बिछाई गई है जो जगह जगह फट गए हैं। ये पानी टंकी बाजार के पास नहर किनारे बनाई गई है। इस टंकी का हैंड ओवर भी शायद नहीं हुआ क्योंकि आज तक इस योजना के तहत मुख्य बस्ती में पाइप लाइन बिछाई नहीं गई है। गायत्री मंदिर चौक से बाजार मोहल्ला होते हुए चौहान मोहल्ला और डीपापारा मोहल्ले तक जो पाइप लाइन बिछाई गई है वह अमानक स्तर की है तथा जगह जगह फट चुके हैं। मुख्य बस्ती सहित सभी राशनकार्ड धारियों के घर पर नल कनेक्शन के लिए ढांचा तैयार कर पड़ा हुआ है जिसका कोई औचित्य नहीं रह गया है। अमृत जल मिशन के नाम पर महापल्ली में बहुत बड़ा खेला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ठेकदार और अधिकारी कर दी है। यह कार्य बघेल सरकार के समय से की गई है लेकिन आज तक यह योजना महापल्ली में धरातल पर नहीं आ सकी है।

आंगनबाड़ी क्षेत्र क्रमांक 2 की बोरिंग एक साल से बिगड़ा हुआ, विभाग के अकर्मण्य अधिकारियों के पोल खोलने काफी

ग्राम पंचायत महापल्ली के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 और देवलास स्थित बोरिंग पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है। इसमें से आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 की बोरिंग पिछले लगभग एक साल से खराब हो गया है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी विभाग के अधिकारी को है उसके मैकेनिक भी जान रहे हैं लेकिन अकर्मण्यता के कारण मरम्मत नहीं हो रही है। पिछले 14 मई को जामगांव में लगे सुशासन तिहार समाधान शिविर में में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को इसकी जानकारी भी दी गई उनके द्वारा दूसरे दिन ही मरम्मत कराए जाने की आश्वासन दिया गया लेकिन आज तक उक्त बोरिंग जस के तस पड़ी हुई है।

Latest news
कापू में तहसील कार्यालय के नवीन भवन का वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किया लोकार्पण...7.96 करोड़ लागत से... लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति देखने तथा बहाल करने के लिए आयुक्त क्षत्रिय ने ... "मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोटवारों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा" लॉयंस क्लब मिडटाउन व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की पहल से महावृक्षारोपण अभियान का आगाज....निगम परिसर से... आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक...