Uncategorized

युवती से दुष्कर्म की रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटों में आरोपी को किया गिरफ्तार

युवती से दुष्कर्म की रिपोर्ट पर कापू पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही….

टीआई कापू ने रिपोर्ट के महज कुछ घंटे के भीतर पत्थलगांव से आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

*रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारासभी थाना, चौकी प्रभारियों को महिला संबंधी अपराधों में किसी प्रकार की कोताही ना बरतने और समयसीमा में विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए है । इसी कड़ी में कल दिनांक 23/12/2023 को थाना कापू में दुष्कर्म की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये महज 07 घंटे के भीतर आरोपी पतासाजी कर पत्थलगांव में दबिश देकर हिरासत में लिया गया जिसे आज रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 23.12.2023 को थाना कापू में स्थानीय युवती द्वारा बहनाटांगर, पत्थलगांव के विनोद सिदार पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । पीड़ित युवती बताई कि करीब 4 साल से विनोद सिदार को जानती पहचानती है, वर्ष 2021 के जुलाई माह में एक दिन दोपहर को नदी से नहा कर घर लौटते समय विनोद सिदार रास्ते में रोकर जंगल ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया, लोक लाज के डर से युवती घटना किसी को नहीं बतायी थी । उसके बाद विनोद सिदार शादी करने का प्रलोभन कई बार शारीरिक संबंध बनाया । विनोद के शादी को लेकर लेटलतीफी पर युवती ने विनोद पर दबाव बनाया और जल्द शादी करने बोली तो विनोद शादी से साफ इंकार कर दिया । तब युवती द्वारा विनोद सिदार पर कार्यवाही को लेकर थाना कापू में लिखित आवेदन दिया गया । थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अपने स्टाफ के साथ पत्थलगांव रवाना हुए और ग्राम बहनाटांगर से आरोपी विनोद सिदार पिता नैहर सिदार 27 साल को हिरासत में लेकर थाना लाये जिसे कल रात्रि दुष्कर्म में गिरफ्तार कर आज ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है ।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई