गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान… विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निरीक्षण

रायगढ़। शुक्रवार को महापौर श्री जीवर्धन चौहान, एमआईसी सदस्य श्री मुक्तिनाथ बबुआ एवं पाषर्दगण द्वारा शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महापौर श्री चौहान ने सभी कार्यों के निर्माण को गुणवत्ता के साथ समय पर करने के निर्देश ठेकेदार एवं इंजीनियर को दिए।
सबसे पहले निर्माणाधीन नालंदा परिसर का निरीक्षण किया गया। यहां छत ढलाई कार्य चल रहा था, जिसकी तकनीकी संबंधित पूर्ण जानकारी महापौर श्री चौहान ने इंजीनियर से ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि नालंदा परिसर शहर के विधायक एवं वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इससे यहां के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की पूर्ण सुविधा मिलेगी। इससे रायगढ़ के भावी भविष्य का निर्माण होगा। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए तय समय सीमा पर निर्माण पूर्ण करने की बात कही। इसके बाद सराई भद्दर तालाब का निरीक्षण किया गया। यहां तालाब गहरीकरण कर सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है। निरीक्षण के दौरान श्री चौहान ने वार्ड पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों के सुझाव को भी प्राथमिकता देते हुए कार्य को करने के निर्देश दिए। इसके बाद ईरानी बस्ती में निर्माणाधीन सीसी सड़क का निरीक्षण किया गया। यहां गुणवत्ता विहीन कार्य की शिकायत मिली थी, जिसपर इंजीनियर को कार्य की गुणवत्ता की जांच करने और कार्यों को ठीक करने के निर्देश महापौर श्री चौहान ने दिए। इसी तरह मधुबन पारा में निर्माणाधीन नाला निर्माण का निरीक्षण किया गया। यहां के मोहल्लेवासियों ने नाला निर्माण कार्य बंद होने और इससे सड़क से आवाजाही में परेशानी होने संबंधित बात कही। इसपर महापौर श्री चौहान ने मोहल्ले वासियों के मांग के अनुरूप सड़क के पास का नाला निर्माण जल्द कराने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान एम आई सी सदस्य श्री मुक्तिनाथ बबुआ, पार्षद श्री यादराम साहू, श्री अमित शर्मा सहायक अभियंता श्री अशोक सिंह शामिल थे।



