Uncategorized

सभी सफाई दरोगा को बरसात पूर्व नाला सफाई कार्य में प्रगति लाने के दिए गए निर्देश … अंडर ब्रिज को बंद कर किया गया सफाई कार्य

सभी सफाई दरोगा को बरसात पूर्व नाला सफाई कार्य में प्रगति लाने के दिए गए निर्देश


अंडर ब्रिज को बंद कर किया गया सफाई कार्य शुरू


रायगढ़। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बरसात पूर्व नाली, नाला की सफाई कार्य में प्रगति लाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। इसी तरह निर्मल लाज के सामने माल धक्का रोड स्थित अंडर ब्रिज को बंद कर सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है।
बरसात पूर्व शहर के चिन्हांकित सभी बड़े नाली, नाले की सफाई शुरू हो गई है। वर्तमान में जेसीबी एवं मैनुअल तरीके से गैंग लगाकर नालों की सफाई की जा रही है। सोमवार को मोदीनगर, विनोबा नगर में जेसीबी के माध्यम से एस एल आर एम सेंटर से लेकर रेलवे ट्रैक तक नाले की सफाई कराई गई। इस दौरान नाले में जमे मलवा एवं कचरा को निकाला गया। इसी तरह रामनिवास टॉकीज एवं वेयरहाउस के पास गैंग लगाकर नाले की सफाई कराई गई। सफाई कामगारों के गैंग द्वारा रांपा एवं तगाड़ी के माध्यम से नाली में जमे मलवा और कचरा को निकाला गया। सोमवार को आवश्यकता के अनुरूप सभी सफाई दरोगा को नाली नाला की सफाई के लिए एक-एक जेसीबी आवंटन किया गया था। इससे सभी जोन में नाली, नाला की सफाई कराई गई। इसी तरह निर्मल लाज के सामने माल धक्का रोड अंडर ब्रिज को बंद कर सफाई शुरू कर दी गई है। अंडर ब्रिज के सभी चैंबर को खोला गया और सफाई की गई। इसमें आने वाले सात दिनों तक अंडर ब्रिज को बंद रखकर सफाई की जाएगी। इसके लिए निगम प्रशासन ने शहरवासियों से आवागमन के लिए अन्यत्र रास्ते का उपयोग करने और बरसात पूर्व नाली, नाला की सफाई पर निगम प्रशासन की सहयोग करने की अपील की है।

निरीक्षण के दौरान मिला सड़कों पर कचरा दो जोन के ठेकेदारों को दस-दस हजार की लगाई गई पेनाल्टी

निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सोमवार की सुबह जोन क्रमांक 1 एवं जोन क्रमांक 7 के विभिन्न कॉलोनी का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों ही जोन में सड़कों पर कचरे मिले, वही कई जगह वार्डों में डंप साइट था। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने जोन के सफाई कामगारों की उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की। इस दौरान जोन एक में 52 कर्मचारियों में से 13 कर्मचारी अनुपस्थित थे। इसी तरह जोन 07 में 36 में से 9 कर्मचारी अनुपस्थित थे। इस पर जोन एक के सफाई ठेकेदार ओजस कंस्ट्रक्शन को 10 हजार रुपए एवं जोन सात के सफाई ठेकेदार नीलामेंश मेन पावर बापू नगर को दस हजार रुपए पेनाल्टी की गई। दोनों ही ठेकेदारों को वार्डों की सफाई में ध्यान देने और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई