सामायिक चर्चा

जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने मोर्चा के वयोवृद्ध नेताओं से घर जाकर की मुलाकात जाना स्वास्थ्यगत हालचाल और हुई सम सामायिक  देश की समस्याओं पर गंभीर चर्चा

रायगढ़ । जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के सचिव साथी बासुदेव शर्मा ,सीनियर एडवोकेट विष्णुसेवक गुप्ता ,सीनियर सिटीजन श्री महावीर अग्रवाल ने जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष वयोवृद्ध वामपंथी नेता शिवशरण पांडे से उनके निवास राधा स्वामी भवन ,मधुबन में एवं साथी गणेश कछवाहा से उनके निवास काशीधाम बावली कुंवा रायगढ़ में पहुंचकर सौजन्य भेंट की स्वास्थ का हालचाल जाना और संगठन एवं देश की सामाजिक,राजनैतिक व आर्थिक परिस्थितियों पर विचार विमर्श किया गया।

श्री शिवशरण पांडे ने देश की गिरती राजनैतिक मूल्यों ,मर्यादा और संस्कृति पर गंभीर चिंता व्यक्त किया। हमारी राजनैतिक चेतना में मानवीय संवेदनाओं की कमी होना,जल,जंगल और जमीन ,सामाजिक समरसता , पर कोई विशेष ध्यान न देना,सामाजिक न्याय पर नीतिगत निर्णय नहीं लेना,बल्कि देश की संपदा को चंद कॉरपोरेट के हवाले कर देना ,नैतिक,आदर्श,सभ्यता और संस्कृति का लगातार गिरना काफी चिंता का विषय है।

रायगढ़ जिले में जल जंगल और जमीन का विषय काफी गंभीर है।पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सरकार पूर्णतः विफल है। यह विचारणीय है की जब जनता स्वस्थ जीवित नहीं रहेगी तो उस विकास का क्या हम क्या करेंगे ? उस विकास का क्या मतलब होगा? पर्यावरण प्रदूषण जनता के जीवन मरण का विषय है।जनता को राजनैतिक दलों से ऊपर उठकर समाज, गांव,जिला,राज्य व देश के बारे मे सोचने समझने और एकजुट होकर जन भागीदारी सुनिश्चित करने की जरूरत है।
जल जंगल और जमीन तथा प्रदूषण से ही उपेक्षित , रायगढ़ जिला आज भी जस का तस मुंह बायें
यथास्थितिवाद का दंश झेल रहा है । छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री माननीय श्री बिष्णु देव साय जी स्वयं रायगढ़ जिले के 20 वर्षों तक सांसद रहे हैं , वे रायगढ़ के हवा,धूल,मिट्टी ,पानी व कण कण से अच्छी तरह वाकिफ हैं, साथ ही रायगढ़ की सर्वहारा जनता ने युवा प्रशासनिक दक्षता के समर्थ (आई ए एस )माननीय श्री ओ पी चौधरी जी को रायगढ़ में ऐतिहासिक विजय दिलाई, जिससे उन्हें प्रदेश सरकार में वित्त , एवं पर्यावरण-मंत्रालय का महत्वपूर्ण दायित्व सौपा गया है ।
मुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्री दोनो रायगढ़ की माटी से जुड़े हुए हैं उसके बावजूद उपरोक्त स्थिति में भी जिले को निरंतर बढ़ते हुए प्रदूषण एवम प्रतिपल सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का ग्राफ पर नियंत्रण नहीं होना गंभीर चिंता का विषय है।जल -जंगल -जमीन पर कॉर्पोरेट का शिकंजा बढ़ता ही जा रहा है
ये सर्वाधिक चिंताजनक विस्फोटक स्थिति दिन के उजाले में उपस्थित है ।

यह वर्ष 2024 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,पूर्व विधायक जननायक रामकुमार अग्रवाल जी की “जन्मशताब्दी वर्ष” है।अतः जन भागीदारी के साथ जन्मशताब्दी समारोह आयोजित किए जाने पर भी विचार विमर्श किया गया।

बासुदेव शर्मा ( एडवोकेट)
सचिव
जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा
रायगढ़, छत्तीसगढ़।
+919406218607

Latest news
कापू में तहसील कार्यालय के नवीन भवन का वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किया लोकार्पण...7.96 करोड़ लागत से... लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति देखने तथा बहाल करने के लिए आयुक्त क्षत्रिय ने ... "मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोटवारों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा" लॉयंस क्लब मिडटाउन व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की पहल से महावृक्षारोपण अभियान का आगाज....निगम परिसर से... आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक...