अवैध शराब पर कार्यवाही

महुआ पास और अवैध शराब भट्ठी का सफाया : घरघोड़ा पुलिस ने की घरघोड़ी जंगल भीतर कार्रवाई…35 बोरी महुआ पास का नष्टीकरण, अवैध शराब बनाने वालों को पुलिस की चेतावनी

05 दिसंबर, रायगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर घरघोड़ा पुलिस ने ग्राम घरघोड़ी के जंगल में अवैध शराब निर्माण के ठिकाने पर छापा मारते हुए भारी मात्रा में महुआ पास और तैयार शराब को नष्ट कर दिया। अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया है। थाना प्रभारी घरघोड़ा, निरीक्षक राम किंकर यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जंगल में नदी किनारे हाथ भट्ठी लगाकर महुआ शराब तैयार की जा रही है। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर कार्रवाई की। शराब निर्माण स्थल गांव से नजदीक होने के कारण पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गये थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली, जिसमें करीब 30-35 बोरी महुआ पास और तैयार शराब मिला। पूरे माल को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने गांववालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध शराब के निर्माण या बिक्री में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में निरीक्षक राम किंकर के साथ आरक्षक प्रहलाद भगत, सुमीत उरांव, आशिक पन्ना, भानु चंद्रा, प्रदीप तिग्गा और चंद्रशेखर चंद्राकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अवैध शराब गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी ।

Latest news
लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति देखने तथा बहाल करने के लिए आयुक्त क्षत्रिय ने ... "मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोटवारों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा" लॉयंस क्लब मिडटाउन व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की पहल से महावृक्षारोपण अभियान का आगाज....निगम परिसर से... आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश