एनटीपीसी लारा में स्वतंत्रता दिवस

देशभक्ति की भावना और जोश के साथ एनटीपीसी लारा में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रायगढ़ । एनटीपीसी लारा में देश भक्ति की भावना और जोश के साथ 79वीं स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सीआईएसएफ जवानों के परेड की सलामी ली। अपने संबोधन में श्री कुमार ने स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत को एक विकसित देश बनाने के उनके सपने को साकार करने की बात दोहराई। श्री कुमार ने राष्ट्र निर्माण के लिए सस्ती बिजली उपलब्ध कराने की एनटीपीसी की प्रतिबद्धता दोहराई। श्री कुमार ने यह भी बताया कि एनटीपीसी लारा संयंत्र एनटीपीसी का सर्वश्रेष्ठ पावर स्टेशन है और पीएलएफ में प्रथम और देश में चौथा सर्वश्रेष्ठ पावर स्टेशन है। उन्होंने एनटीपीसी लारा के सीएसआर-सीडी गतिविधियों के तहत न सिर्फ रायगढ़ बल्कि शक्ति यशपुर में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा किया और परिपार्श्विक विकास के लिए एनटीपीसी लारा की प्रतिबद्धता की दोहराया। स्वतंत्रता दिवस की गतिविधि में और अधिक रंग जोड़ते हुए बाल भवन, श्री स्वामीनारायण इंटरनेशनल गुरुकुल स्कूल और पास के सरकारी स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति थीम पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एक अभिनव पहल के रूप में, इस अवसर पर अपने परिवारों के साथ रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को श्री अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक और श्रीमती अनुराधा शर्मा, अध्यक्ष (पीएमएस) और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर, श्री रविशंकर, सीजीएम (परियोजना), श्री केसीएस रॉय, जीएम (ओ एंड एम), श्री ए के मिश्रा, जीएम (ऑपरेशन एंड एफएम), श्री हेमंत पावगी, जीएम (एमई), श्री जाकिर खान, एजीएम (एचआर), श्री डी एन सिंह, एसी सीआईएसएफ, विभागाध्यक्ष, प्रेरिता महिला समिति के सदस्य, यूनियन और एसोसिएशन के प्रतिनिधि, कर्मचारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन