आरोपी गिरफ्तार

चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी में शामिल आरोपी को बाइक पर शराब तस्करी करते पकड़ा, आरोपी से 11 लीटर महुआ शराब जप्त

19 सितंबर, रायगढ़ । एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर अवैध शराब पर जिले में अभियान स्तर पर कार्रवाई जारी है । इसी कड़ी में आज सुबह थाना चक्रधरनगर के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहाड़ मंदिर रोड के समीप अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। टीआई प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ढिमरापुर पुरानी बस्ती का निवासी दुर्गा प्रसाद जांगड़े अपनी बिना नंबर की मोटरसाइकिल (फैशन प्रो) में बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब लेकर बिक्री करने के लिए जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने पहाड़ मंदिर रोड के पास घेराबंदी कर संदिग्ध मोटरसाइकिल चालक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम दुर्गा प्रसाद जांगड़े, पिता गुरुचरण जांगड़े, उम्र 23 वर्ष, निवासी ढिमरापुर पुरानी बस्ती, थाना सिटी कोतवाली, जिला रायगढ़, छत्तीसगढ़ बताया। तलाशी के दौरान आरोपी की मोटरसाइकिल के पीछे थैले में दो-दो लीटर क्षमता वाली 05 प्लास्टिक की बोतलें और 1 एक-लीटर प्लास्टिक की बोतल में कुल 11 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1100/- है। आरोपी के पास से शराब और तस्करी में उपयोग की गई बिना नंबर की मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है। इस रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव के साथ हेड कांस्टेबल हेमप्रकाश सोन, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे और मिनकेतन पटेल शामिल थे। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन