Uncategorized

पीएम जनमन से जिले के बिरहोर परिवारों तक पहुंचने लगी विकास की राह, 5.10 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी सड़कें

पीएम जनमन से जिले के बिरहोर परिवारों तक पहुंचने लगी विकास की राह

5.10 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी सड़कें

रायगढ़, 14 जनवरी 2024/ पीएम जनमन योजना से अब विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के बसाहट वाले क्षेत्रों की तस्वीर बदलने लगी है। प्रधानमंत्री जनमन योजना से इन क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क जैसी अनेक सुविधाएं मुहैया होने लगी है। इसके साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिलने लगा है। इसी कड़ी में अब रायगढ़ जिले के बिरहोर बसाहट क्षेत्रों में 510 करोड़ रूपये की लागत से 6.88 किलो मीटर की 5 सड़के स्वीकृत हुई है। जिससे अब उन क्षेत्रों में आवागमन के लिए साथ ही विकास की राह आसान होगी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 333 सड़क जिसकी लंबाई 1179.845 कि.मी.लागत 847.35 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। जिसमें रायगढ़ जिला अंतर्गत 5 सड़क लंबाई 6.88 कि.मी.लागत 510 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
कार्यालय कार्यपालन अभियंता, परियोजना क्रियान्वयन इकाई, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, रायगढ़ ने पीवीजीटी बसाहटों को जोडऩे वाली सड़कों की बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विकासखण्ड धरमजयगढ़ अंतर्गत सड़क टी.01 कुम्हीचुआ से चिखलापानी 1.20 कि.मी. लंबाई के लिए 100.14 लाख रुपये स्वीकृत हुए है। इसी तरह धरमजयगढ़ के सड़क एल.043 धौराभांठा से बसंतपुर के लिए 162.60 लाख रूपये की लागत से 2 कि.मी.की सड़क बसंतपुर से उरांवपारा तक जुड़ेगी। साथ ही धरमजयगढ़ अंतर्गत सड़क टी.07 बरपाली से बिरहोर मुहल्ला तक 70.56 लाख रुपये की लागत से 0.90 कि.मी.की सड़क बनेगी।
लैलूंगा अंतर्गत सड़क टी.08 झगरपुर बिहामाटी से बिरहोर बस्ती के लिए 1.70 कि.मी. जिसकी लागत 100.50 लाख रूपये है। इसी तरह तमनार अंतर्गत सड़क एल.045 पीएमजीएसवाय रोड (आमाघाट)से सीतापारा बिरहोर मुहल्ला के लिए 76.20 लाख रुपये की लागत से 1.08 कि.मी.लंबाई की सड़क निर्माण स्वीकृत हुई है।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई