छत्तीसगढ़रायगढ़

तीसरी बार मोदी के प्रधान मंत्री बनने की खुशी में जलाराम नमकीन द्वारा निःशुल्क पोहा वितरण

तीसरी बार मोदी के प्रधान मंत्री बनने की खुशी में जलाराम नमकीन द्वारा निःशुल्क पोहा वितरण

रायगढ़।मोदी की जीत का जुनून सर चढ़ कर बोल रहा है। शहर की प्रतिष्ठित जलाराम नमकीन द्वारा मोदी जी के तीसरी बार प्रधान मंत्री बनने की खुशी में निःशुल्क पोहा वितरण किया जा रहा है। संचालक शैलेश चावड़ा बताते है कि उनके लिए नंबर मायने नहीं रखते लेकिन मोदी जी के तीसरी बार प्रधान मंत्री बनने की खबर से वे अपनी खुशी को रोक नहीं पाए और उन्होंने आज शाम निः शुल्क पोहा वितरण का निर्णय लिया। मोदी जी की जीत के पूर्वानुमान पर चर्चा के दौरान शैलेश ने कहा उनकी दुकान में विभिन्न जगहों से लोग आते है वे सिर्फ मोदी जी के कार्यों की चर्चा करते है। यही वजह है कि उनके प्रति उनके परिवार में मोदी जी के प्रति विशेष सम्मान है। मोदी जी देश को अपना परिवार मानते है यही बात उन्हे अन्य नेताओं से विरला बनाती है। निः शुल्क पोहा वितरण की वजह बताते हुए शैलेश कहते है कि मोदी जी का समर्थन करने वालो को उनकी जीत की खुशी में निः शुल्क पोहा खिलाने का निर्णय लिया है। शैलेश मोदी जी के किन बातों से प्रभावित है इस पर वे कहते है मोदी जी के निरंतर ईमानदारी से मेहनत एवम निः स्वार्थ भाव से जन सेवा की भावना से वे मोदी जी से प्रभावित है। नए सांसद राधेश्याम राठिया की जीत से प्रसन्न शैलेश ने उन्हे बधाई देते हुए कहा रायगढ़ लोकसभा की जनता की उम्मीदों पर वे खरा उतरे ।

Latest news
आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश गंदगी फैलाने एवं अतिक्रमण पर किया गया जुर्माना...केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मार्केट को किया गया व्यवस्थित... रायगढ़ कांग्रेस भवन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने लिया बैठक...जवान किसान संविधान रैली को लेकर... गुम नाबालिग बालिका को जूटमिल पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा