एनटीपीसी लारा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आने वाले सालों में देश का पहला ऊर्जा उत्पादन वाला प्लांट बन जाएगा एनटीपीसी लारा–अनिल कुमार …रायगढ़ प्रेस क्लब भवन के लिए देंगे योगदान

रायगढ़ । अभी 1600 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा है,1600 मेगावाट के इकाई निर्माणाधीन है जो समयावधि में चालू हो जाएगी तथा जिस तरह से सरकार ने एनटीपीसी लारा के लिए संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं तो आने वाले सालों में एनटीपीसी लारा देश का पहला ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी प्लांट बन जाएगा। आपको बता दें कि उक्त बातें आज एनटीपीसी लारा के कार्यपालक निर्देशक अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही । पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एनटीपीसी लारा सामाजिक हितों के कार्यों में अपनी सहभागिता दे रही है। अपने क्षेत्र के प्रभावित 9 गांव के लोगों का सहयोग उन्हें बराबर मिल रहा है तथा प्रबंधन इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का कार्य कर रही है। एनटीपीसी में जॉब करने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे गेट परीक्षा में शामिल हो और अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे तो एनटीपीसी में सीधे जॉब में लग जाएंगे। एनटीपीसी को इंजीनियरों की बहुत ही जरूरत है इस लिए गेट की तैयारी करें। आगे उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि एनटीपीसी परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भी काम कर रही है। राजस्थान में इस दिशा में कार्य प्रारंभ हो गया है।उड़ीसा और महाराष्ट्र में विचाराधीन है जो धीरे धीरे प्रारंभ हो जाएगा। परमाणु ऊर्जा से प्रदूषण नहीं होता है तथा टेक्नालॉजी भी बहुत अच्छी है जिससे कोई खतरा नहीं होगा।

रायगढ़ प्रेस क्लब भवन के लिए भी देंगे योगदान

केआई टी कॉलेज का करेंगे विजिट और करेंगे उत्थान

पत्रकार अभिषेक उपाध्याय ने सी एस आर मद से रायगढ़ प्रेस क्लब भवन और के आई टी इंजीनियरिंग कॉलेज जो मरणासन्न स्थिति में है के लिए कार्यपालक निर्देशक अनिल कुमार से प्रश्न पूछा कि इनके लिए आप क्या करेंगे तो अनिल कुमार ने सहर्ष प्रेस क्लब के लिए सहयोग करने तथा निर्धारित प्रपोजल के साथ आवेदन देने की बात कही वही के आई टी कॉलेज गढ़ उमरिया रायगढ़ जिसके लिए पहले एनटीपीसी लारा द्वारा सी एस आर के तहत 11 करोड़ से अधिक खर्च किए जा चुके हैं आज बंद होने के कगार पर हैं के लिए भी अनिल कुमार ने इस कॉलेज का विजिट कर निर्णय लेने की बात कही है। निश्चय ही दोनों विषय रायगढ़ के विकास में सहायक होगा।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन