Uncategorized

पुसौर अंचल के आधा दर्जन गांवों में विधायक प्रकाश नायक के हाथों हुआ विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

पुसौर अंचल के आधा दर्जन ग्रामों में विधायक प्रकाश नायक के हाथो हुआ विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन,
सड़क,सांस्कृतिक मंच सहित अन्य निर्माण कार्यों की मिली ग्रामीणों को सौगात


रायगढ़। विधायक प्रकाश नायक की विकास कार्यों को लेकर सक्रियता सराहनीय है।यही कारण है कि आमजन में उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती है।जहा उनके आगमन पर ही ग्रामीणजन बकायदा रंगोली बना,आरती उतार,फूल माला फटाको के साथ उनकी आवभगत करते देखने को मिलते है।अपनी कार्यप्रणाली के ही अनुसार विधायक प्रकाश नायक द्वारा लगातार अपने विधानसभा में विकास कार्यों को तरजीह देते हुए पूरा करवा रहे है।इसी तारतम्य में पुसौर क्षेत्र के ही लगभग आधा दर्जन ग्रामों में विभिन्न निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करवाने भूमिपूजन किया गया।,
बह रही विकास की गंगा
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक जितनी सक्रियता विकास कार्यों को पूरा करने दिखाते है।वही गंभीरता इन कार्यों की गुणवत्ता को भी लेकर देखने को मिली है।जहा निर्धारित समय में निर्माण कार्यों की पूर्ति के साथ ही गुणवत्तापूर्ण निर्माण उनकी प्राथमिकता में शुमार है।इसी तारतम्य में विधायक द्वारा ग्राम पंचायत कोतासुरा में 7 लाख की लागत से निर्मित होने वाले शेड निर्माण कार्य,
शेड निर्माण को जल्द पूरा करवाने 7 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सांस्कृतिक शेड का निर्माण कार्य, ग्राम छीछोर उमरिया में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सी सी रोड,5 लाख की लागत के सांस्कृतिक शेड एवम 3 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले अहाता निर्माण, ग्राम परसापाली मे 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य , ग्राम टिनमिनी में 3 लाख रुपए की लागत से सांस्कृतिक शेड,एवम पांच पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले दो सी सी रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया।वही उक्त निर्माण कार्यों के पूरा होने पर लोगो को सार्वजनिक आयोजनों में होने वाली परेशानियां दूर हो सकेंगी।वही सड़क निर्माण से आवाजाही सुलभ होगी।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से रोहित पटेल,किशोर कसेर,अरुण शर्मा,भवानी शंकर यादव,गोपी चौधरी,बसंत डनसेना,देव चौधरी,मोहित गुप्ता,भुवनेश्वर पटेल,सविता मालाकार,नीलांबर पटेल,अजय पटेल,मुन्ना डनसेना,अशोक चौधरी,कृष्णा चौहान, मनबोध चौहान,आशीष गुप्ता,सुखसागर गुप्ता,जन्मजेय भोई,राजेश साव,उत्तम सीदार,लक्ष्मण सिदार,मुक्तेश्वर भोई, गांडा राय,विनय गुप्ता,जोगेंद्र प्रधान,विधाधर भोई,चांद सिंह,होशियार सिंह, विशंबर भोए,प्रदीप गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई