बनोरा आश्रम के लिए पार्किंग स्थल

गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरूपीठ बनोरा आश्रम में 3 पार्किंग स्थल निर्धारित, यातायात पुलिस ने जारी किया पार्किंग मैप

9 जुलाई 2025, रायगढ़ । गुरु पूर्णिमा पर्व इस वर्ष 10 जुलाई को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिलेभर के प्रमुख मंदिरों और आश्रमों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन, पूजन और गुरु वंदना के लिए पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ और सुगम व्यवस्था के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की तैयारी की गई है। इसी क्रम में गुरु पूर्णिमा के दिन ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरूपीठ बनोरा आश्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात पुलिस द्वारा 3 अलग-अलग पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है। इन पार्किंग स्थलों पर दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के लिए उचित स्थान सुनिश्चित किया गया है ताकि दर्शन हेतु आने-जाने में किसी प्रकार की बाधा न हो और यातायात प्रणाली भी सुचारु बनी रहे। यातायात पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे केवल चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही अपने वाहन पार्क करें और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग स्थलों का मैप भी जारी किया गया है, जिसमें सभी प्रवेश, निकासी मार्ग और पार्किंग स्थल स्पष्ट रूप से दर्शाए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से यह भी अनुरोध किया है कि वे भीड़भाड़ से बचने हेतु निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें और किसी भी आपात स्थिति में मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों से संपर्क करें।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू