अग्रसेन जयंती

अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन अग्र बंधुओ ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

रायगढ़ 24 सितम्बर : नगर में चल रही अग्र समाज की महाराजा अग्रसेन जयंती में मंगलवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। स्थानीय रेड क्वीन में सुबह 10:00 बजे शिविर प्रारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ श्री अग्रोहाधाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील मित्तल और जनकर्म के संपादक गौतम अग्रवाल ने किया। उनके साथ ही अतिथि के रूप में सुरेश कुडुमकेला,पवन कुडुमकेला और उत्तम एन. आर.ज्वेलर्स भी उपस्थित थे। सर्वप्रथम महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ शिविर शाम 6:00 बजे तक चला। सुबह 10:00 बजे से ही रेड क्वीन में अग्र बन्धुओ का पहुंच कर रक्त देना शुरू हो गया था।शिविर में 90 से अधिक यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। शिविर में उपस्थित श्री अग्रोहा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील मित्तल ने आयोजन की सराहना करते हुए समिति को शुभकामनाएं दी एवं जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक अग्र बंधुओ को रक्तदान कर पूर्ण के भागी बने का आग्रह किया। जनकर्म के संपादक गौतम अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान महादान है। महाराजा श्री अग्रसेन जयंती पर आयोजित इस रक्तदान शिविर से अग्र समाज के साथ-साथ सभी समाजों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी रक्त वीरों को शुभकामनाएं दी एवं शानदार आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना की।

इस शिविर को सफल बनाने में सेवा ब्लड बैंक, लक्ष्य ब्लड सेंटर, रायगढ़ ब्लड सेंटर संजीवनी का विशेष योगदान रहा रक्तदान से पूर्व रक्तवीर की रक्त की जांच की गई एवं ब्लड प्रेशर और वजन भी नापा गया। इस शिविर को सफल बनाने में मुख्य भूमिका कार्यक्रम प्रभारी रक्तविर विमल अग्रवाल,तरुण अग्रवाल (संजीवनी),आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी) आदि की रही। सफल रक्तदान शिविर के लिए आयोजन समिति ने सभी को शुभकामनाएं दी।

Latest news
लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति देखने तथा बहाल करने के लिए आयुक्त क्षत्रिय ने ... "मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों, कोटवारों और पुलिस मित्रों का सम्मान, दी जनजागरूकता की प्रेरणा" लॉयंस क्लब मिडटाउन व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की पहल से महावृक्षारोपण अभियान का आगाज....निगम परिसर से... आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश