आदतन बदमाश बंटी साहू गिरफ्तार

बदमाश बंटी साहू गिरफ्तार, लूट और मारपीट के तीन मामलों में पुलिस ने भेजा रिमांड पर

12 दिसंबर, रायगढ़ । एसपी दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए लूटपाट मामलों में फरार शातिर बदमाश बंटी साहू उर्फ रावण (38 वर्ष) को कल कबीर चौक पर दबोच लिया। बंटी पर मारपीट, लूटपाट और ठगी के तीन नये मामलों में एफआईआर दर्ज थी। वह रायपुर और दुर्ग में छिपकर लगातार लोकेशन बदल रहा था। रायगढ़ लौटते ही पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर कल उसे गिरफ्तार कर लिया।

इन तीन मामलों में थी तलाश

  1. रोमेश साहू से मारपीट और लूटपाट का मामला (जूटमिल-अपराध क्रमांक 497/2024 धारा 127(2), 296,309(4), 351(2) बीएनएस):
    बंटी साहू और उसके 11 साथियों ने रमेश साहू को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट की थी। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई।
  2. सागर साहू, मालीडीपा से गणेश विसर्जन दौरान लूट, मारपीट (जूटमिल-498/2024 धारा 127(2), 296,309(4), 351(2) बीएनएस):
    बंटी और उसके साथियों ने सागर साहू से मारपीट और लूटपाट की।
  3. महिला कंचनबाई, आईटीआई कालोनी (चक्रधरनगर-561/2024 धारा 296, 351(2), 115(2),127(2),140(3),309(6),309(4),3(5) बीएनएस):
    महिला ने उसके बेटे मोहन बोहिदार के साथ बंटी और उसके 02 साथियों पर लूटपाट और मारपीट का मामला दर्ज कराया। इन तीनों मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज के दूसरे ही दिन 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, बंटी साहू फरार था।

जिला बदर और निगरानी बदमाश बंटी का लंबा आपराधिक इतिहास :

  • बंटी साहू पर थाना जूटमिल में 2007 से ठगी, मारपीट और लूटपाट के 28 अपराधिक मामले और 08 प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।
  • जिला बदर: जून 2023 में बंटी पर एक साल के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गई थी।
  • जिला बदर अवधि समाप्त होने के बाद वह रायगढ़ लौटकर अपराध करने लगा।

पुलिस की कार्यवाही :
डीएसपी साइबर सेल श्री अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में थाना चक्रधरनगर, जूटमिल पुलिस और साइबर सेल की टीम बंटी साहू की लोकेशन पर नजर रखे हुए थी।

  • बंटी साहू रायगढ़ में अपने घर के सीसीटीवी डीवीआर का डेटा डिलीट करने आया था।
  • पुलिस ने उसे घेराबंदी कर कबीर चौक पर गिरफ्तार किया।
  • आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है।

पुनः जिला बदर की तैयारी :
बंटी साहू के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने जिला बदर की फाइल तैयार करने और उसकी आपराधिक गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

टीम की भूमिका :
इस कार्रवाई में डीएसपी अभिनव उपाध्याय, थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के साथ साइबर सेल की पूरी टीम और जूटमिल स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई। रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगे भी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन