अंतर्कलह

सांसद और जिले के दिग्गज नेताओं के निवास क्षेत्र में नहीं मना प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन, घरघोड़ा भाजपा में अंदरुनी कलह के संकेत?

कैलाश आचार्य ( स्वतंत्र पत्रकार )
मो. 7225850466

रायगढ़। जिले के घरघोड़ा विकासखंड में भाजपा की अजीबोगरीब चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया वहीं राजनीतिक गलियारों से यह खबर निकल कर सामने आ रही है कि घरघोड़ा मंडल जो सांसद राधेश्याम राठिया का गृह क्षेत्र है वहां पर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं हुआ, यह स्थिति पार्टी की विचारधारा और अनुशासन पर गहरा सवालिया निशान लगाती है।

प्रदेश और जिला स्तर के तमाम बड़े नेता होने के बावजूद, घरघोड़ा मंडल में मोदी जी  के जन्मदिन पर कोई कार्यक्रम न होना, पार्टी की आंतरिक स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करता है। क्या स्थानीय नेता इतने आत्ममुग्ध हो चुके हैं कि उन्हें अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की परवाह नहीं रही? या फिर यह एक सोची-समझी राजनीति है, जो पार्टी के भीतर की विभाजन रेखाओं को दर्शाती है?

राधेश्याम राठिया, जो खुद मोदी सरकार के कार्यों का हिस्सा रहे हैं, अपने ही क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण दिन पर कोई आयोजन न करवा पाए, यह उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़ा करता है। क्या राठिया अब अपनी ही पार्टी के भीतर अलग-थलग पड़ चुके हैं, या फिर यह उनका जानबूझकर लिया गया फैसला था, जो भाजपा के भीतर गहरी दरार का संकेत देता है?

यह स्थिति भाजपा के अनुशासन और पार्टी के प्रति निष्ठा की पोल खोल रही है। मोदी जैसे करिश्माई नेता, जिनके नेतृत्व में भाजपा आज अपने चरम पर है, के जन्मदिन पर इस तरह का अनदेखापन यह दर्शाता है कि पार्टी के भीतर कुछ गंभीर रूप से गलत हो रहा है। जब घरघोड़ा मंडल में इतने बड़े नेता मौजूद हैं, तो क्या यह संभव है कि यह केवल एक “लापरवाही” है, या फिर यह पार्टी की नीतियों और नेतृत्व के प्रति असहमति का संकेत है?

बहर हाल यह स्थिति भाजपा के अनुशासन और एकजुट के लिए गंभीर सवाल खड़े कर रही है। इस संबंध में जब घरघोड़ा के भाजपा मंडल अध्यक्ष साहनु पैंकरा से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की जन्मदिन पर सांसद राधेश्याम जी उपस्थित थे किंतु जन्मदिन को लेकर किसी प्रकार के कार्यक्रम के बारे में पूछे जाने पर अतिरिक्त कुछ भी बताने से कतराते रहे और जानकारी देता हूँ बोलकर रह गए किंतु उनकी ओर से कोई भी जानकारी साझा नहीं किया गया ।।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू