बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025

बालिका सशक्तीकरण अभियान- 2025 : एनटीपीसी लारा में उत्सव, प्रेरणा और आशा के साथ हुआ समापन


लारा, रायगढ़। एनटीपीसी लारा में गर्ल एम्पावरमेंट मिशन (GEM) 2025 का समापन समारोह सपनों, संकल्प और सकारात्मक परिवर्तन का भव्य उत्सव बन गया। परियोजना प्रभावित गांवों की बालिकाओं को जीवन कौशल, आत्मविश्वास और एक उज्जवल भविष्य की दिशा में तैयार करने वाली 28 दिवसीय इस यात्रा का सफलता पूर्वक समापन किया गया।

समारोह का मुख्य आकर्षण रहा – साइकिलों का वितरण, जो एनटीपीसी लारा की शिक्षा की पहुंच और गतिशीलता के माध्यम से स्वतंत्रता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक बना।

बालिकाओं की शैक्षिक यात्रा में सहयोग के उद्देश्य से प्रत्येक प्रतिभागी को एक विशेष किट भेंट की गई, जिसमें स्टडी टेबल, पुस्तकें, स्टेशनरी, फोटो एलबम, डिक्शनरी, व्यक्तिगत कॉफी मग, पेन स्टैंड सहित कई उपयोगी सामग्री शामिल थीं।

समारोह को संबोधित करते हुए श्री अनिल कुमार ने आयोजन टीम के प्रयासों की सराहना की और बालिकाओं को साहस और आत्म-विश्वास के साथ अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती अनुराधा शर्मा ने बालिकाओं के सतत पोषण एवं सहयोग की महत्ता पर बल दिया और GEM जैसी पहलों को समाज में परिवर्तन की धुरी बताया।

समापन के साथ, सभी मेंटर्स, प्रशिक्षकों, स्वयंसेवकों, और विशेष रूप से प्रेरिता महिला समिति के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया, जिनकी अटूट प्रतिबद्धता ने GEM 2025 को एक साकार रूप दिया। यह मिशन अपने पीछे एक सशक्त संदेश छोड़ गया – “जब बेटियाँ आगे बढ़ती हैं, समाज आगे बढ़ता है।”

एनटीपीसी लारा का GEM 2025, समावेशी विकास और सामाजिक परिवर्तन का एक प्रेरणास्पद उदाहरण बनकर उभरा है – जो विचारों को प्रज्वलित करता है और भविष्य को सशक्त बनाता है।

यह समारोह उत्साह और भावनात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया, जिसमें श्री अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी लारा, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ श्रीमती अनुराधा शर्मा, अध्यक्ष, प्रेरिता महिला समिति, एवं वरिष्ठ अधिकारीगण – श्री फैज़ तैय्यब (महाप्रबंधक – ओ एंड एम), श्री रवि शंकर (महाप्रबंधक – परियोजना), श्री आर.एस. मौर्य (महाप्रबंधक – ऐश प्रबंधन), श्री सतेंद्र कुमार सिन्हा (महाप्रबंधक – संचालन), श्री अजय केर्हालकर (महाप्रबंधक – सी एंड आई अनुरक्षण) तथा प्रेरिता महिला समिति की अन्य समर्पित सदस्याएं उपस्थित रहीं।

जीईएम की होनहार प्रतिभागी बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मंच को जीवंत कर दिया – जिसमें नाटक, माइम एक्ट, योग प्रदर्शन, आत्मरक्षा का अभ्यास, एवं उत्साहवर्धक नृत्य शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने उनकी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और समग्र विकास को दर्शाया, जिसने दर्शकों को गहराई से प्रेरित किया।

Latest news
गुजराती पारा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले के लिए बैठक निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने विभागीय अधिकारी करें नियमित मॉनिट... जिला स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में पुसौर विकासखण्ड रहा अव्वल...सातों विकासखण्ड से प्... आंगनबाड़ी केद्रों में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान का हो रहा है आयोजन पीएम मातृ वंदना योजना के तहत अब पंजीकरण की तिथि 15 अगस्त तक डिप्टी कलेक्टरों के प्रभार में फेरबदल, कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी ने जारी किया आदेश...डिप्टी कलेक्... प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त की राशि जारी...जिले के 87576 किसानों के खातों में 19.2... खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण