महापौर जीवर्धन चौहान ने किया निरीक्षण

बारिश पूर्व समय पर हो नालों की सफाई- महापौर चौहान… महापौर ने किया मोहदापारा नाला सफाई कार्य का निरीक्षण… पानी निकासी समस्या क्षेत्रों में की गई नालों की सफाई

रायगढ़। बारिश पूर्व शहर के डुबान क्षेत्र और बड़े नाला की सफाई शुरू हो गई है। इसकी लगातार समीक्षा महापौर श्री जीवर्धन चौहान द्वारा की जा रही है। मंगलवार को महापौर श्री चौहान द्वारा मोहदापारा नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को बरसात को ध्यान में रखते हुए कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बारिश पूर्व शहर के डुबान क्षेत्र से लगे बड़े नालो के सफाई शुरू हो गई है। वर्तमान में तीन पोकलेन से मोहदापारा, कांदाजोर नाला एवं पतरापाली नाला सफाई हो रही है। मंगलवार को महापौर श्री चौहान एवं एम आई सी सदस्य श्री मुक्तिनाथ बबुआ द्वारा मोहदापारा नाला सफाई का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने नाला सफाई कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। नालों की सफाई को लेकर महापौर श्री चौहान एवं कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा प्रति दिवस सफाई विभाग से प्रतिवेदन लिया जा रहा है। समय समय पर बड़े नालों की सफाई व्यवस्था की स्थिति का जायजा महापौर श्री चौहान एवं कमिश्नर श्री क्षत्रिय द्वारा लिया गया। मेयर श्री चौहान ने कहा कि जिन नालों में पोकलेन द्वारा सफाई की जा रही है, उसे जल्द पूर्ण कर दूसरे नाला की सफाई शुरू करें। इसी तरह उन्होंने बारिश पूर्व सभी नालों की सफाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नालों से पानी निकासी अच्छी तरह बहाल रहे इसके लिए नालों के अगल-बगल एवं बीच में उगे छोटे-मोटे झाड़, घास की भी सफाई करने की बात कही। गैंग द्वारा की जा रही नाली सफाई की भी जानकारी ली। इसमें बताया गया कि वार्ड 2 धांगरडीपा, रामनिवास टॉकीज रोड, वार्ड क्रमांक 25 लोचन नगर, वार्ड क्रमांक 29 प्रगति नगर कयाघाट, स्टेडियम के आगे मुख्य मार्ग, पैलेस रोड के नाली नालों की सफाई कर मलबा निकाला गया। मंगलवार को हुई बारिश में इन्हीं जगहों पर पानी भरने की समस्या आई थी। महापौर श्री चौहान ने तय कार्ययोजना अनुसार सभी नालों एवं छोटे नालियों की सफाई समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश सफाई विभाग के अधिकारियों को दिए। गौरतलब है कि शहर में चार बड़े नालों और 57 चिन्हांकित नाली से पानी निकासी होती है। इन सभी नाला नालियों की सफाई तय कार्ययोजना अनुसार चल रही है, जिसे बरसात पूर्व समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

Latest news
आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन जिले में योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...कृषि, उद्यानिकी,... उषा ईश्वरलाल चौहान चेरिटेबल ट्रस्ट ने की 5 होनहार बच्चो की पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद सेप्टिक टैंक सफाई मित्र को मेयर  चौहान ने वितरण किया गया सुरक्षा उपकरण...सुरक्षा उपकरणों को पहन... कृषि विभाग उर्वरक बिक्री करने वाले संस्थानों की कर रहा जांच....नोडल अधिकारी से कर सकते हैं अधिक कीमत... बारिश समाप्ति के तुरंत बाद स्वीकृत निर्माण कार्य किए जाने हैं शुरू, तब तक टेंडर प्रकिया कर लें पूर्ण... रायगढ़ पुलिस की जनअपील(श्री श्याम मंदिर चोरी प्रकरण) अग्निवीर वायुसेना भर्ती: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर...31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन प्लेसमेंट कैम्प 18 जुलाई को, 51 पदों पर होगी भर्ती हाथियों ने कुचला वृद्ध को, मौके पर ही मौत