प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार योजना

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए मेधावी छात्र 15 अगस्त तक कर सकते है ऑनलाईन आवेदन

रायगढ़, 28 जुलाई 2025/ जिले के ऐसे मेधावी छात्र-छात्राएं, जिन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर असाधारण उपलब्धियाँ हासिल की हैं, वे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए 15 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा हर वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के उन बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, खेल, कला एवं संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है और राष्ट्रीय अथवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कोई भी बालक/ बालिका उक्त क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि की हो, जिसमें केन्द्रीय शासन का राज्य शासन के मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रशासक, लोकसभा एवं राज्यसभा के मेम्बर, जिला मजिस्ट्रेट एवं संबंधित शिक्षा विभाग के प्राचार्य की अनुशंसा से संबंधित उपलब्धि बताते हुए भारत सरकार के पोर्टल (https://awards.gov.in ) में आवेदन कर सकते है। इस संबंध में यदि कोई अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करना हो तो जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी जिला रायगढ़ से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू