यादव समाज मनाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी

रायगढ़ यादव समाज की ओर से जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी पूरी…17 अगस्त को निकलेगी भव्य शोभायात्रा, होगा प्रसाद वितरण…रायगढ़ में गूंजेगी कृष्ण भक्ति – यादव समाज करेगा शोभायात्रा व भंडारे का आयोजन

रायगढ़ में उमड़ेगा कृष्ण भक्तों का सैलाब, यादव समाज करेगा प्रसाद वितरण और सांस्कृतिक आयोजन

आस्था और परंपरा का संगम – यादव समाज के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां पूरी

रायगढ़। यादव समाज के द्वारा आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समाज के वरिष्ठजनों की अंतिम बैठक संपन्न हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में महोत्सव के अध्यक्ष आशीष यादव ने सभी कार्यों की समीक्षा की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग कार्यभार समाज के पदाधिकारियों को सौंपा गया।

भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक आयोजन

17 अगस्त को दोपहर 2 बजे से रायगढ़ शहर के रामलीला मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः रामलीला मैदान में पहुंचेगी। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण 60सदस्यी महिलाओं का कर्मा नृत्य होगा, वहीं छोटे बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर झांकियों को जीवंत बनाएंगे।

प्रतियोगिता और पुरस्कार

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि राधा-कृष्ण के परिधान में सबसे आकर्षक बच्चों को समाज की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इससे बच्चों में उत्साह और भी बढ़ गया है।

भंडारा और प्रसाद वितरण

शोभायात्रा के उपरांत रामलीला मैदान में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के लोग व शहरवासी प्रसाद ग्रहण कर जन्माष्टमी की खुशियां साझा करेंगे।

बैठक में शामिल रहे पदाधिकारी

इस बैठक में यादव समाज के वरिष्ठजनों और पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुझाव और मार्गदर्शन दिया। इनमें अध्यक्ष आशीष यादव, अमित यादव, शाखा यादव, विकास ठेठवार, गणेश यादव, मातादिन यादव, संगीता यादव, श्रीपाल यादव, मन्नू यादव, चमेली यादव ,ममता यादव ,रमीला यादव ,ज्योति यादवऔर नीलू यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू