आदिवासी एवं अनुसूचित जाति के उत्कृष्ट खिलाड़ी छात्राओं का प्रारंभिक चयन 1 से 3 जुलाई तक…16 से 30 जून तक प्राप्त कर सकते है आवेदन पत्र
रायगढ़, 12 जून 2025/ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर में नवीन सत्र 2025-26 के लिए आदिवासी एवं अनुसूचित जाति के उत्कृष्ट खिलाड़ी छात्राओं का प्रारंभिक चयन 1 से 3 जुलाई 2025 तक कन्या क्रीड़ा परिसर धरमजयगढ़ के मैदान पर आयोजित होगी। जिसके लिए आवेदन पत्र कार्यालय शा.कन्या क्रीड़ा परिसर धरमजयगढ़ में 16 जून से 30 जून 2025 तक प्रात: 10 से 12 बजे एवं शाम 4 से 5 बजे तक प्राप्त किए जायेंगे।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेश हेतु छात्राओं को कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक अध्ययनरत होना चाहिए। माध्यमिक स्तर तक अधिकतम आयु 14 वर्ष से कम (31 दिसम्बर 2025 की स्थिति में)हो, एक ही कक्षा में लगातार 2 वर्षो तक अनुतीर्ण न हो, प्रवेश के लिए जिले या क्षेत्र का कोई बंधन नहीं हो एवं आवेदन पत्र के साथ अंकसूची की सत्यापित प्रति, जाति प्रमाण-पत्र, खेलकूद प्रमाण-पत्र के साथ 1 से 3 जुलाई 2025 तक समय 8.30 बजे प्रात: काल अभिभावक के साथ शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर धरमजयगढ़ में उपस्थित हो सकते है। इसके लिए बैटरी टेस्ट 10 प्रकार के होंगे जिनमें 50/100 मीटर दौड़, 200/400 मी.दौड़, उछाल परीक्षण, शटल रन, स्फूर्तिदायक परीक्षण, शक्ति परीक्षण, अपर बाडी बेंडिग़, पुश अप, लेग रेजिंग, शीटअप शामिल है।
प्रवेशित छात्राओं को मिलेगी ये सुविधाएं
प्रवेशित छात्राओं को कन्या क्रीड़ा परिसर छात्रावास में निवास करना अनिवार्य होगा तथा निम्न सुविधायें जैसे 2 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से शिष्यवृत्ति, प्रतिवर्ष गणवेश सुविधा, प्रतिवर्ष स्पोर्ट्स कीट्स साथ ही परिसर में हॉकी, नेटबाल, व्हालीबॉल, कबड्डी, हैण्डबाल एवं एथलेटिक्स विधाएं संचालित है।