पीएम फसल बीमा योजना

पीएम फसल बीमा योजना : 40 बीमित कृषकों को किया गया पॉलिसी वितरण

रायगढ़, 17 अक्टूबर 2024/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 2024 में धान सिंचित व असिंचित, मूंग, उड़द, मक्का अरहर, मूंगफली फसलों का बीमा जिले के किसानों द्वारा कराया गया है जिसके तहत आज तमनार विकासखंड के बालजोर, पतरापाली, कोड़केल, मौहापली में कुल 40 कृषकों को मेरी पॉलिसी मेरे हाथ के तहत पॉलिसी पेपर का वितरण किया गया। उपस्थित कृषकों में श्री बंधीराम राठिया, श्री जयराम सिदार, श्री उजालमति राठिया, श्री लम्बोदर सिदार, श्री फूलमती भुईहर, श्री करमसिंह भुईहर, श्री गुलापी राठिया, श्री चैतराम राठिया, श्री गोकुल राठिया, श्री भागीरथी बेहरा, श्री संतोष चौहान, श्री योगकुमार पैंकरा व अन्य कृषक शामिल रहे। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री धीरज डनसेना एवं प्रभारी कृषि विस्तार अधिकारी श्री किशोर प्रधान द्वारा विभागीय योजनाओं के साथ-साथ, कीट व्याधि, उपचार, किसान क्रेडिट कार्ड आदि के संबंध मे विस्तार से कृषकों को जानकारी देकर वर्तमान में फसल की स्थिति पर चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम बालजोर, कोड़केल के सरपंच श्री रोहित सिंदार व भारतीय कृषि बीमा कंपनी में तमनार विकासखंड के ब्लॉक समन्वयक श्री खिलेश्वर पटेल, श्री राकेश नायक, श्री नीरज कुमार डनसेना, श्री लखनलाल बैगा उपस्थित रहे।

Latest news
आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन जिले में योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...कृषि, उद्यानिकी,... उषा ईश्वरलाल चौहान चेरिटेबल ट्रस्ट ने की 5 होनहार बच्चो की पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद सेप्टिक टैंक सफाई मित्र को मेयर  चौहान ने वितरण किया गया सुरक्षा उपकरण...सुरक्षा उपकरणों को पहन... कृषि विभाग उर्वरक बिक्री करने वाले संस्थानों की कर रहा जांच....नोडल अधिकारी से कर सकते हैं अधिक कीमत... बारिश समाप्ति के तुरंत बाद स्वीकृत निर्माण कार्य किए जाने हैं शुरू, तब तक टेंडर प्रकिया कर लें पूर्ण... रायगढ़ पुलिस की जनअपील(श्री श्याम मंदिर चोरी प्रकरण) अग्निवीर वायुसेना भर्ती: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर...31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन प्लेसमेंट कैम्प 18 जुलाई को, 51 पदों पर होगी भर्ती हाथियों ने कुचला वृद्ध को, मौके पर ही मौत