विधायक ओपी की पहल से रायगढ़ जिले की 3986.20 लाख की लागत से 24 सड़को का मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत होगा निर्माण…ओपी के प्रयासों से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत वर्ष 2025-26 के बजट में हुई शामिल…रंग ला रही है विधायक ओपी चौधरी की विकास की राजनीति

रायगढ़ । विधायक रायगढ़ एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रयासों से रायगढ़ जिले की 24 सड़को के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के बजट में शामिल सड़कों के निर्माण को प्रशासकीय स्वीकृति के साथ ही इनके निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।इन 24 सड़को में रायगढ़ कोलाईबहाल एमडीआर से नहर किनारे होते हुए महापल्ली बस्ती तक 1.750 किमी हेतु 182.86 लाख रूपये रायगढ़ कोलाईबहाल से धरमपुर बस्ती तक 1.200 किमी हेतु 90.93 लाख रुपए डूमरपाली से कुकुर्दा 3.200 किमी हेतु 215.45 लाख रूपये धनुहारडेरा से भाठनपाली 1.800 किमी हेतु 145.96 लाख रूपये एकताल से सांपखोंड़-सक रबोंगा मार्ग तक 3.000 किमी 282.23 लाख रायपुर कुंजेडबरी पीएमजीएसवॉ य मार्ग से भद्रीडीपा तक 1.000 किमी हेतु 89.86 लाख रुपए एनएच 49 से मोहदाभांठा बस्ती तक 2.250 किमी हेतु 182.99 लाख रुपए कोतासुरा से रैबार बस्ती होते हुए मुख्य सड़क 5.500 किमी हेतु325.66 लाख कोडातराई (रामनगर) से गोढीडीपा 1.100 किमी हेतु 70.47 लाख रुपए सराईपाली से गोतमा 1.330 किमी हेतु 129.52 लाख रुपए एकताल रोड से बिजकोट बस्ती0.900 किमी हेतु 62.46 लाख रूपये कुरूपारा से केआईटी कॉलेज तक 1.450 किमी हेतु 125.62 लाख रूपये जामटिकरा सुन्दरगढ़ से बोंदा टिकरा 1.050 किमी हेतु 127.22 लाख रूपये,पुसौर कोंड़ातराई मुख्य मार्ग (तड़ोला) से झारमुड़ा पहुँच मार्ग 1.000 किमी हेतु 71.57 लाख रूपये दर्रामुड़ा बाजार से गढ़उमरिया तक 1.170 किमी हेतु 123.80 लाख रुपए दर्रीडीह से खलबोरा 3.300 किमी हेतु 214.21 लाख रूपये टी-10 खरसिया मुख्य मार्ग से हाथीगड़ा तक 3.600 किमी हेतु 254.19 लाख रूपये सारढाप से लामीखार 2.700 किमी हेतु 223.22 लाख रूपये आमापाली से जामपाली छोटे 2.000 किमी हेतु 240.51 लाख रूपये छोटे जामपाली से झिंटीपाली 3.400 किमी हेतु 222.07 लाख रूपये ,ससकोवा गनपतपुर रोड से जूनापारा 1.830 किमी हेतु 143.71 लाख रूपये राजकोट से अमलझरिया 1.440 किमी हेतु 167.08 लाख रूपये,बांसजोर (गंवारघेटरी) सेमीपाली खुर्द 1.860 किमी हेतु 119.72 लाख रूपये मुख्यमार्ग छाल से तिलाईपाली पण्डरीपानी स्कूल तक 2.350 किमी हेतु 174.89 लाख रुपए स्वीकृति किए गए है। ग्रामीण क्षेत्रों में इन सड़को के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी इसके साथ ही मूलभूत सुविधा शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्रों में भी बढ़ोतरी होगी जिससे ग्रामीण जन जीवन को लाभ मिलेगा।
सारंगढ़ बिलाई गढ़ जिले हेतु भी सड़को को मिली स्वीकृति
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में कलमा बैराज से बरगॉव 1.300 किमी हेतु 129.33 लाख रुपए बांजीपाली से केनाभांठा 3.800 किमी हेतु 356.05 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है