व्यापारी ने लगाए सीसीटीवी कैमरे

चक्रधरनगर पुलिस ने बढ़ाया सुरक्षा का दायरा, महिला व्यापारी ने दुकान के बाहर लगाए सीसीटीवी कैमरे

रायगढ़ 15 जुलाई, 2025 पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशों के तहत शहर में चल रहे सीसीटीवी जागरूकता अभियान को चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला ने एक कदम और आगे बढ़ाया। सोमवार को निरीक्षक शुक्ला ने शासकीय किरोड़ीमल कॉलेज के सामने स्थित "श्री राम चाय कॉफी कार्नर" की संचालक श्रीमती निशा देवांगन को उनके प्रतिष्ठान के बाहर मुख्य सड़क की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने प्रेरित किया। श्रीमती देवांगन ने भी पुलिस की अपील पर तत्परता दिखाई और उसी दिन सुबह ही कैमरे इंस्टॉल करने वाले तकनीशियन को बुलवा लिया। निरीक्षक अमित शुक्ला स्वयं मौके पर पहुंचे और इंस्टॉल हो रहे कैमरों के एंगल को सड़क, कॉलेज गेट और सब्जी मार्केट की दिशा में फोकस कराया, ताकि इन सार्वजनिक स्थानों पर कोई वारदात या दुर्घटना हो तो उसकी निगरानी व जांच में सुविधा हो सके। दुकान संचालिका ने बताया कि पहले से उनके प्रतिष्ठान के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनका लाभ उन्हें रोजमर्रा के लेन-देन और विवादों के निपटारे में मिलता है। उन्होंने बताया कि जब निरीक्षक शुक्ला दोबारा भ्रमण पर पहुंचे तो उन्होंने कैमरे लगवाने की बात को गंभीरता से लेते हुए उनके समक्ष ही मैकेनिक को बुलवाकर दो सीसीटीवी खंभों पर लगवाए। इससे अब उनका दुकान बाहर से भी निगरानी में रहेगा और किसी भी घटना की स्थिति में पुलिस को जांच में प्रत्यक्ष मदद मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह पहल सराहनीय है, जिससे असामाजिक तत्वों में डर बना रहेगा और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी। साथ ही उन्होंने शहर के अन्य व्यापारियों और नागरिकों से भी अपने प्रतिष्ठानों और घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है, जिससे पूरे शहर में सामूहिक सुरक्षा की भावना विकसित हो सके।

Latest news
आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन जिले में योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...कृषि, उद्यानिकी,... उषा ईश्वरलाल चौहान चेरिटेबल ट्रस्ट ने की 5 होनहार बच्चो की पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद सेप्टिक टैंक सफाई मित्र को मेयर  चौहान ने वितरण किया गया सुरक्षा उपकरण...सुरक्षा उपकरणों को पहन... कृषि विभाग उर्वरक बिक्री करने वाले संस्थानों की कर रहा जांच....नोडल अधिकारी से कर सकते हैं अधिक कीमत... बारिश समाप्ति के तुरंत बाद स्वीकृत निर्माण कार्य किए जाने हैं शुरू, तब तक टेंडर प्रकिया कर लें पूर्ण... रायगढ़ पुलिस की जनअपील(श्री श्याम मंदिर चोरी प्रकरण) अग्निवीर वायुसेना भर्ती: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर...31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन प्लेसमेंट कैम्प 18 जुलाई को, 51 पदों पर होगी भर्ती हाथियों ने कुचला वृद्ध को, मौके पर ही मौत