समीक्षा बैठक

घर घर पहुंचे केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ,बेहतर कार्य योजना बना कर करे प्रचार प्रसार – क्षत्रिय

रायगढ़। निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय की अध्यक्षता में आज दिन दयाल अंत्योदय शहरी आजीविका मिशन एवं सामाज कल्याण विभाग के अंतर्गत मोर संगवारी के कर्मचारियों की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में समाज कल्याण विभाग और मोर संगवारी के अंतर्गत जमा होने वाले आवेदनों की समीक्षा की गई।
टोल फ्री नंबर 14545 या कार्यालय नगर पालिक निगम में मोर संगवारी शासकीय योजनाओं की घर घर पहुंच सेवा के तहत विभिन्न योजनाओं जैसे जन्म पंजीयन एवं प्रमाण पत्र, मृत्यु पंजीयन एवं प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन एवं प्रमाण पत्र, दुकान ओर स्थापना पंजीरण, राशन कार्ड, पेन कार्ड, आधारकार्ड, शिशु आधार, असंगठित श्रमिक पंजीयन, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आदि प्राण पत्रों को हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए बेहतर प्रचार प्रसार और लोगो को मोर संगवारी योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके इसके लिए मुनादी करने निर्देशित किये। साथ ही साथ सभी दुकानों में सर्वे कर दुकान स्थापना पंजीयन एवं लाइसेंस की जांच करने के निर्देश दिए।
बैठक में श्री क्षत्रिय ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि स्व निधि और विश्वकर्मा योजना एवं ऋण विवरण हेतु लंबित प्रकरणों की जानकारी ली।
केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्व निधि के संबंध में प्राप्त सभी बैंकों के साथ समन्वय कर बैंकों के लंबित आवेदनों को जल्दी पूरा करने और कार्य में प्रगति लाने की बात कही। पी एम स्व निधि योजना के अंतर्गत लंबित प्रकरणों में प्रथम एवं द्वितीय ऋण के बाद तृतीय ऋण के वितरण हेतु बैंक को शीघ्र कार्यवाही कर पात्र हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाने की बात कहीं।
इसके अलावा शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत समूह निर्माण,स्व सहायता समूहों को लोन में प्रगति हेतु सभी सामुदायिक संघटकों को निर्देशित किया गया।

Latest news
रायगढ़ में जुटे प्रदेशभर के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ...शिशु पुनर्जीवन प्रक्रिया के लिए आईएपी रायग... आशा प्रशामक केंद्र में बुजुर्गों के मसीहा थामस फिलिप का दुखद निधन...जस्सी फिलिप्स के पति थामस फिलिप ... प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन 21 से 23 जुलाई तक जिले में आयोजित होगा कौशल तिहार...जनरल ड्यूटी असिस्टेंट सेक्टर में होगी प्रतियोगित... पौधरोपण में उद्योगों ने निभायी सहभागिता, 44 उद्योगों ने 24 हजार से अधिक पौधे करवाए उपलब्ध...पौधरोपण ... लोगों को त्वरित और निष्पक्ष न्याय दिलाना राजस्व अधिकारियों का प्रथम दायित्व -संभागायुक्त  सुनील जैन.... निर्माण कार्यों में लाएं अपेक्षाकृत प्रगति कमिश्नर-क्षत्रिय... अवैध कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने के ... आवेदनों के निराकरण में देरी: एक अधिकारी समेत 2 कॉलोनाइजर और 5 कर्मचारियों को नोटिस...निगम कमिश्नर&nb... रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने श्री श्याम मंदिर चोरी स्थल का किया निरीक्षण, विशेष टीम को दिए आवश्यक न... आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन