सफाई कार्य ठेकेदारी में हो सकता है गड़बड़झाला

निगम क्षेत्र के सफाई कार्य के लिए ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार भी फर्म का नाम बदलकर ठेका लेने के फिराक में

रायगढ़। एक बार फिर रायगढ़ नगर पालिका निगम के द्वारा निगम क्षेत्र की सफाई के लिए ठेकेदार से आवेदन मंगाए जा रहे हैं। वैसे तो निगम क्षेत्र को सात जोनो में बांटा गया है, हर वर्ष लाखों खर्च करने के बावजूद रायगढ़ निगम क्षेत्र में सफाई बद-से-बदतर होते जा रही है, आखिर इन सब का जिम्मेदार कौन…
वहीं बीते कुछ सालों में जिन ठेकेदारों को निगम ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है आज वही ठेकेदार फर्म का नाम बदलकर फिर से ठेका लेने की फिराक में है ऐसा लगता है कि निगम के कुछ कर्मचारी मिले हुए हैं। क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में देखा गया है कि शहर के कुछ ऐसे स्पॉट हैं जहां बरसात के समय हर वर्ष जलभराव देखा गया है और उन क्षेत्रों में निगम के स्थाई कर्मचारी और अधिकारी यहां तक की निगम की मशीनरी का भी उपयोग किया जाता है।
वहीं पिछले कुछ वर्षों में देखा गया है कि ठेकेदारो को सफाई के नाम पर समय पर निगम से लाखों रुपया मिलता है लेकिन वे ठेकेदार सफाई कर्मियों को समय पर वेतन नहीं देते,जिससे शहर की साफ सफाई प्रभावित होती है।
जानकारी के अनुसार सबीना कंस्ट्रक्शन अंबिकापुर को 2023 में ब्लैक लिस्ट किया गया था आज वही ठेकेदार फार्म और प्रोपराइटर का नाम बदलकर फिर से ठेका ले रहे हैं ऐसी शहर में चर्चा है, क्या सही क्या गलत यह तो जांच का विषय है..
सूत्रों की माने तो पूर्व में भी यही ठेकेदार को नगर निगम के द्वारा ब्लैक लिस्ट किया गया था। किसी खान ने इपीएफ/ईएसआईसी के गबन में जेल में रह चुका है
ऐसे ठेकेदारों को कुछ निगम कर्मचारी पुनः लाभ पहुंचाना चाह रहें है। वही निगम के कुछ सफाई कर्मियों को बात करते सुना कि यदि ठेकेदार आने वाले समय में समय पर सफाई कर्मियों को पेमेंट नहीं देता है तो शहर की साफ सफाई व्यवस्था बद-से-बदतर हो जाएगी।
रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री को ऐसे ठेकेदारों और कुछ सरकारी कर्मचारी जो मिली से सरकार को चूना लगा रहे हैं और अपने चेहते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं उन पर कड़ी नजर रखकर कार्यवाही करनी चाहिए जिससे आने वाले समय में एक मिसाल बन सके।

Latest news
आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन जिले में योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...कृषि, उद्यानिकी,... उषा ईश्वरलाल चौहान चेरिटेबल ट्रस्ट ने की 5 होनहार बच्चो की पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद सेप्टिक टैंक सफाई मित्र को मेयर  चौहान ने वितरण किया गया सुरक्षा उपकरण...सुरक्षा उपकरणों को पहन... कृषि विभाग उर्वरक बिक्री करने वाले संस्थानों की कर रहा जांच....नोडल अधिकारी से कर सकते हैं अधिक कीमत... बारिश समाप्ति के तुरंत बाद स्वीकृत निर्माण कार्य किए जाने हैं शुरू, तब तक टेंडर प्रकिया कर लें पूर्ण... रायगढ़ पुलिस की जनअपील(श्री श्याम मंदिर चोरी प्रकरण) अग्निवीर वायुसेना भर्ती: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर...31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन प्लेसमेंट कैम्प 18 जुलाई को, 51 पदों पर होगी भर्ती हाथियों ने कुचला वृद्ध को, मौके पर ही मौत