थाना चक्रधरनगर में महिला समिति और समाजसेवियों का सम्मान, पूर्ण शराबबंदी के लिए ग्राम कोलाईबहाल की महिलाएं बनीं मिसाल…थाना प्रभारी छाल और चौकी प्रभारी जोबी ने भी शिक्षक, स्वास्थकर्मी और मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

रायगढ़ 13 जुलाई, 2025
। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन पर जिलेभर में आज 13 जुलाई 2025 को विभिन्न थानों में ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित की गई। इसी कड़ी में थाना चक्रधरनगर में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें कोलाईबहाल की महिला समिति को गांव में पूर्ण शराबबंदी लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पहले चरण में थाना प्रभारी ने ग्राम कोटवारों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोटवार प्रशासन और ग्रामीणों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं और उनके माध्यम से अपराधों पर नियंत्रण, विवाद निपटारा और सूचना संप्रेषण जैसे कार्यों में महत्वपूर्ण सहयोग मिलता है। इसके पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। पुलिस सहायता हेतु विशेष रूप से कोलाईबहाल की महिला समिति को थाना प्रभारी द्वारा प्रशंसा पत्र और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने और पूर्ण शराबबंदी के लिए लगातार सक्रिय भूमिका निभाई है। इसके अतिरिक्त सामाजिक सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान के लिए कई अन्य नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में सेंट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षक इग्नासुस केरकेट्टा व संतोष कुमार साहू को, कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्र आयुष गुप्ता एवं भारती राणा (ग्राम संबलपुरी हायर सेकेंडरी स्कूल) को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य सेवा में उल्लेखनीय कार्य के लिए स्टाफ नर्स सरिता लाल तथा ऑपरेशन थिएटर अटेंडर विष्णु यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं, ग्राम सुरक्षा व्यवस्था में सक्रिय योगदान के लिए कोटवार बलवंत चौहान (सरायपाली) और वसंत राम चौहान (ग्राम चक्रधरपुर) को भी सम्मानित किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी, आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे सहित थाने का अन्य स्टाफ तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस और समाज के बीच सकारात्मक सहभागिता और जनसहयोग को नई ऊर्जा मिली है। इस गरिमामयी अवसर पर सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी, आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे सहित थाने का अन्य स्टाफ तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस और समाज के बीच सकारात्मक सहभागिता और जनसहयोग को नई ऊर्जा मिली है।



थाना छाल और ज़ोंबी में सम्मान कार्यक्रम – थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी तथा चौकी प्रभारी जोबी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर द्वारा ने भी अपने क्षेत्र के ग्राम कोटवारों का मीटिंग लेकर शिक्षा , स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले, मेधावी छात्रों एवं अच्छा कार्य करने वाले कोटवार एवं पुलिस सहयोगियों को श्रीफल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इन कार्यक्रमों ने ग्रामीण सुरक्षा, नशा मुक्ति एवं सामाजिक जागरूकता की दिशा में जनभागीदारी को नया बल दिया है। पुलिस और समाज के बीच सहयोग एवं विश्वास का वातावरण और सशक्त हुआ है।