मोटर सायकल चोर गिरफ्तार

भूपदेवपुर पुलिस की वाहन चेकिंग में मोटरसायकल चोर गिरफ्तार, चोरी की पैशन प्लस बाइक बरामद, आरोपी गया जेल

*रायगढ़ 25 अगस्त* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में विजुअल पुलिसिंग के तहत प्रतिदिन जिले के सभी थानाक्षेत्रों में हाइवे एवं शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान जहां शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, वहीं वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन की समझाइश भी दी जा रही है। इसी कड़ी में भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक मोटरसाइकिल चोर चढ़ गया। उसके पास से चोरी की हीरो होंडा पैशन प्लस क्रमांक CG-13 H-8599 बरामद की गई, जो ग्राम जैमुड़ा निवासी डोलनारायण पटेल की थी। डोलनारायण ने 23 अगस्त 2025 को बाइक चोरी हाने पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 108/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया था। जानकारी के अनुसार भूपदेवपुर पुलिस थाना के सामने नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी बिना नंबर प्लेट की एक सिल्वर-नीली मोटरसाइकिल पुलिस को दिखाई दी। वाहन रोककर पूछताछ करने पर चालक ने वाहन खरीदी-बिक्री का कोई सबूत नहीं दिया और अपना नाम पुरन लाल चौहान निवासी लेबड़ा बताया। उसके आपराधिक रिकार्ड के आधार पर शक गहराया और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने ग्राम जैमुड़ा से उक्त मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी पुरन लाल चौहान पिता स्व. हुलस राम चौहान उम्र 29 वर्ष साकिन लेबड़ा थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल जप्त की गई। आरोपी को वाहन चोरी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भूपदेवपुर उप निरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक प्रदीप गहलोत, संजय भूषण तिर्की, आरक्षक प्रदीप तिवारी, कोमल तिवारी और बोधराम सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन