ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड

दो ठेकेदार को किया गया ब्लैक लिस्टेड,बार-बार नोटिस के बाद भी कार्य नहीं किया गया पूरा


रायगढ़। निगम प्रशासन द्वारा बार-बार नोटिस देने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं करने पर दो ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया। उक्त कार्यों के अमानत राशि, अतिरिक्त परफॉर्मेंस सिक्योरिटी एवं सुरक्षा निधि को राजसात किया गया।
बार-बार नोटिस के बाद भी कार्य पूर्ण या अपेक्षाकृत प्रगति नहीं लाने वाले ठेकेदारों पर निगम प्रशासन द्वारा सीधे तौर पर कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में बैठक लेकर कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा ऐसे ठेकेदारों की सूची बनाने और उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने संबंधित कार्यवाही करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया को दिया गया था। निर्देश के तहत आज मुकुल मन्नत कंट्रक्शन संचालक मुकेश कुमार सिंह एवं मेसर्स एस एम कंस्ट्रक्शन संचालक शेख आरिफ निहारिया को निगम के कार्य से 1 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया। मुकुल मन्नत कंस्ट्रक्शन द्वारा आकांक्षीय टॉयलेट निर्माण का कार्य लिया गया था, लेकिन बार-बार नोटिस के बाद भी कार्य शुरू नहीं किया गया। इसी तरह मेसर्स एस एम कंस्ट्रक्शन द्वारा गुरुबारु घर से उत्तम सिंह के घर तक आरसीसी नाल निर्माण का कार्य लिया गया था। इसमें 110 मीटर का कार्य किया गया, जबकि 150 मीटर का कार्य शेष है। बार-बार नोटिस देने के बाद भी उक्त कार्य को ठेकेदार द्वारा नहीं किया गया। इसे देखते हुए आज आदेश जारी कर उक्त दोनों ठेकेदारों को 1 साल के लिए ब्लैकलिस्टेड करते हुए अमानत राशि, अतिरिक्त परफॉर्मेंस सिक्योरिटी एवं सुरक्षा निधि को राजसात किया गया।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन