हत्या का आरोपी गिरफतार

बहन की हत्या करने वाले आरोपी भाई को लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर, लैलूंगा के ग्राम राताखण्ड की घटना

रायगढ़, 27 जून 2025* - लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम राताखण्ड में बुधवार 25 जून की सुबह घरेलू विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया, जब एक युवक ने अपनी ही बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी सतकुमार मांझी (34 वर्ष) ने बहन श्रीमती उर्मिला राठिया (30 वर्ष) की टांगी से वार कर हत्या कर दी। घटना के दौरान बीच-बचाव करने आई मां को भी आरोपी ने पीटकर घायल कर दिया। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। आरोपी सतकुमार मांझी को आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम राताखण्ड निवासी प्रार्थिया श्रीमती आसो बाई मांझी (55 वर्ष) ने थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी उर्मिला राठिया ने ग्राम पोरडा निवासी दीपक राठिया से प्रेम विवाह किया था। पति की मृत्यु के बाद उर्मिला मायके में आकर रह रही थी। इसी बात को लेकर उसका भाई सतकुमार मांझी लगातार विरोध करता था। बहन के मायके में रहने से नाराज़ आरोपी कई बार विवाद कर चुका था। घटना के दिन सुबह जब आसो बाई अपने पति के साथ खेत में काम करने गई थी, तभी घर पर सतकुमार और उर्मिला के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर सतकुमार ने पहले बहन के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की और फिर पास में रखी टांगी से उर्मिला पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इसी दौरान जब मां आसो बाई बीच-बचाव करने पहुंची, तो आरोपी ने उसे भी पीटते हुए टांगी से हमला कर घायल कर दिया, जिससे मां को सिर, भुजा और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक इगेश्वर यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आरोपी सतकुमार मांझी के खिलाफ अपराध क्रमांक 178/2025 धारा 103(1), 115(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू