25 जून को होगी विकास खंड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला

रायगढ़ । विकासखंड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन 25 जून 2025 को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक ग्राम भेलवाटिकरा वि. ख. व जिला -रायगढ़ में किया जायेगा। इस स्वास्थ्य मेला में हीमोग्लोबिन और ब्लड शुगर जांच की भी सुविधा होगा साथ ही वात व्याधि, श्वास, कास, चर्म रोग, शिशु एवं बाल रोग, मधुमेह, शारीरिक एवं मानसिक दुर्बलता, पंचकर्म तथा क्षारसूत्र चिकित्सा सलाह के साथ आयुवैदिक और होम्योपैथी निःशुल्क औषधियां दी जायेगी।रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने संबंधी काढ़ा का भी वितरण किया जायेगा। मौसमी रोग के रोकथाम के उपायों के विषय में मेला में बताया जायेगा शिविर प्रभारी डॉ संजीव पटेल ने जनसामान्य से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयुष स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाने हेतु आग्रह किया गया है आहार विहार ऋतुचर्या दिनचर्या की जानकारी दी जावेगी आम जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी पद्धति से रोग निदान कराए



