कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने ली समय सीमा की बैठक

बजट में स्वीकृत कार्यों के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं जल्द करें पूरी-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी…कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश

रायगढ़, 1 सितम्बर 2025/ जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आज समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने लंबित प्रकरणों, जनदर्शन एवं पीजीएन पोर्टल से प्राप्त आवेदनों, विभागीय पत्रों और योजनाओं की स्थिति पर चर्चा करते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि वर्ष 2024-25 के बजट में जिले के लिए अनेक अधोसंरचना विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं। जिन्हें जल्द प्रारंभ किया जाना है। उन्होंने ऐसे कार्य जिनकी प्रशासकीय स्वीकृति लंबित है उसकी विभाग से स्वीकृति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जहां स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है वहां टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएमजीएसवाई, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधूरे, अप्रारंभ एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अप्रारंभ कार्यों को तत्काल शुरू कराएं। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए चल रहे अधोसंरचना कार्यों की प्रगति भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने अवैध निर्माण और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए नोटिस देकर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

विभागीय कार्यों की समीक्षा और निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन, फार्मर रजिस्ट्री, भू-अर्जन के तहत अवॉर्ड पारित प्रकरणों में रिकॉर्ड दुरुस्ती, अनुकम्पा नियुक्ति, बाल विवाह मुक्त अभियान, 15 वर्ष पुराने वाहनों की नीलामी प्रक्रिया सहित शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के जमीनी स्तर क्रियान्वयन की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जैम पोर्टल पर टेंडर प्रक्रिया में नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए और भू-अर्जन प्रकरणों के रिकॉर्ड दुरुस्ती को प्राथमिकता से करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री जितेंद्र यादव, सहायक कलेक्टर श्री अक्षय डोसी, नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, श्री रवि राही, डॉ.प्रियंका वर्मा सहित जिले के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन