ये कैसा सुशासन तिहार

विष्णु के सुशासन की धज्जियां उड़ाती ये तस्वीरें, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अकर्मण्य अधिकारियों की पोल खोलने काफी है


रायगढ़ । रायगढ़ पूर्वांचल के सबसे बड़े ग्राम पंचायत महापल्ली में आए दिनों पानी की समस्या से जूझ रहे हैं यहां के वाशिंदे। अमृत जल मिशन के नाम पर यहां पैसों की बंदरबांट कर दी गई है। पानी टंकी बनकर तो तैयार है लेकिन पाइप लाइन घटिया किस्म की बिछाई गई है जो जगह जगह फट गए हैं। ये पानी टंकी बाजार के पास नहर किनारे बनाई गई है। इस टंकी का हैंड ओवर भी शायद नहीं हुआ क्योंकि आज तक इस योजना के तहत मुख्य बस्ती में पाइप लाइन बिछाई नहीं गई है। गायत्री मंदिर चौक से बाजार मोहल्ला होते हुए चौहान मोहल्ला और डीपापारा मोहल्ले तक जो पाइप लाइन बिछाई गई है वह अमानक स्तर की है तथा जगह जगह फट चुके हैं। मुख्य बस्ती सहित सभी राशनकार्ड धारियों के घर पर नल कनेक्शन के लिए ढांचा तैयार कर पड़ा हुआ है जिसका कोई औचित्य नहीं रह गया है। अमृत जल मिशन के नाम पर महापल्ली में बहुत बड़ा खेला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ठेकदार और अधिकारी कर दी है। यह कार्य बघेल सरकार के समय से की गई है लेकिन आज तक यह योजना महापल्ली में धरातल पर नहीं आ सकी है।

आंगनबाड़ी क्षेत्र क्रमांक 2 की बोरिंग एक साल से बिगड़ा हुआ, विभाग के अकर्मण्य अधिकारियों के पोल खोलने काफी

ग्राम पंचायत महापल्ली के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 और देवलास स्थित बोरिंग पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है। इसमें से आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 की बोरिंग पिछले लगभग एक साल से खराब हो गया है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी विभाग के अधिकारी को है उसके मैकेनिक भी जान रहे हैं लेकिन अकर्मण्यता के कारण मरम्मत नहीं हो रही है। पिछले 14 मई को जामगांव में लगे सुशासन तिहार समाधान शिविर में में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को इसकी जानकारी भी दी गई उनके द्वारा दूसरे दिन ही मरम्मत कराए जाने की आश्वासन दिया गया लेकिन आज तक उक्त बोरिंग जस के तस पड़ी हुई है।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू