फेसबुक पर दोस्ती, प्यार फिर धोखा

फेसबुक पर दोस्ती अब नहीं रहा भरोसेमंद….दोस्ती के बाद नाबालिग से दुष्कर्म, धरमजयगढ़ पुलिस ने आरोपी को सक्ती से किया गिरफ्तार

रायगढ़, 17 जून 2025 पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर धरमजयगढ़ थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला सक्ती के बाराद्वार निवासी आरोपी युवक ईश्वर चौहान पिता स्व. सीताराम चौहान (उम्र 22 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पीड़िता द्वारा यह मामला पहले थाना बाराद्वार में दर्ज कराया गया था, जहां बिना नंबरी अपराध कायम करते हुए केस डायरी धरमजयगढ़ थाना को आज दिनांक 17 जून को हस्तांतरित की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने तत्काल असल अपराध क्रमांक 176/2025 धारा 137(2), 96, 65(1) बीएनएस 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। साथ ही पीड़िता से पूछताछ कर पूरी जानकारी जुटाई गई, जिसमें सामने आया कि दो वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से उसकी पहचान ईश्वर चौहान से हुई थी। बाद में मोबाइल पर नियमित बातचीत शुरू हुई, इसी दौरान आरोपी ने प्रेम व शादी का झांसा देकर भरोसा जीत लिया। पीड़िता के अनुसार 22 जून 2024 को आरोपी ईश्वर चौहान उसे रायगढ़ से बस के माध्यम से अपने घर बाराद्वार ले गया, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के गांव में दबिश देकर उसे हिरासत में लिया, पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। थाना धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा मामले की जांच आगे भी जारी है।

Latest news
गज संकेत एप से घर बैठे मैसेज और कॉल से मिलेगी इलाके में हाथी विचरण की सूचना...धरमजयगढ़ में एप के उपय... यूफसल बीमा योजना के लिए आवेदन प्रारंभ, 31 जुलाई तक जमा करें प्रस्ताव...ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के ... सर्पदंश से बचाव और त्वरित इलाज हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित रक्षाबंधन पर राखी भेजने के लिए भारतीय डाक विभाग ने विशेष लिफाफा और पीली पत्र पेटियों की सुविधा शुरू ... धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, प्रदेश के किसानों क... जल भराव एवं गंदगी से निबटने नाला निर्माण की तैयारी... निगम कमिश्नर  क्षत्रिय ने की संजय मार्केट परिस... एनटीपीसी लारा का प्राथमिकता है पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन और राख उपयोगिता आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में प्रदेश में सबसे आगे निकला रायगढ़ तहसील...शीर्ष निराकरणकर्ता की स... रायगढ़ में संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त रहे बदमाशों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 212 संदेहियों क... पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा...आवास पूर्णता में लगातार...