फेसबुक पर दोस्ती, प्यार फिर धोखा

फेसबुक पर दोस्ती अब नहीं रहा भरोसेमंद….दोस्ती के बाद नाबालिग से दुष्कर्म, धरमजयगढ़ पुलिस ने आरोपी को सक्ती से किया गिरफ्तार

रायगढ़, 17 जून 2025 पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर धरमजयगढ़ थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला सक्ती के बाराद्वार निवासी आरोपी युवक ईश्वर चौहान पिता स्व. सीताराम चौहान (उम्र 22 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पीड़िता द्वारा यह मामला पहले थाना बाराद्वार में दर्ज कराया गया था, जहां बिना नंबरी अपराध कायम करते हुए केस डायरी धरमजयगढ़ थाना को आज दिनांक 17 जून को हस्तांतरित की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने तत्काल असल अपराध क्रमांक 176/2025 धारा 137(2), 96, 65(1) बीएनएस 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। साथ ही पीड़िता से पूछताछ कर पूरी जानकारी जुटाई गई, जिसमें सामने आया कि दो वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से उसकी पहचान ईश्वर चौहान से हुई थी। बाद में मोबाइल पर नियमित बातचीत शुरू हुई, इसी दौरान आरोपी ने प्रेम व शादी का झांसा देकर भरोसा जीत लिया। पीड़िता के अनुसार 22 जून 2024 को आरोपी ईश्वर चौहान उसे रायगढ़ से बस के माध्यम से अपने घर बाराद्वार ले गया, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के गांव में दबिश देकर उसे हिरासत में लिया, पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। थाना धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा मामले की जांच आगे भी जारी है।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू