जागरूकता अभियान

रायगढ़ पुलिस का साइबर सुरक्षा पर जागरूकता अभियान…”डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने मां काली प्लांट पाली में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा और सतर्कता का दिया संदेश”…

27 सितंबर, रायगढ़ । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा साइबर अपराधों के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के निर्देशों के तहत, रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के दिशा निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 27.09.2024 को डीएसपी साइबर सेल श्री अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा और उनकी टीम ने *मां काली एलॉयस उद्योग प्राइवेट लिमिटेड, पाली गेरवानी* में एक व्यापक साइबर अवेयरनेस एवं औद्योगिक सुरक्षा पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने डिजिटल सुरक्षा और स्वस्थ जीवन के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि आज के दौर में जैसे शारीरिक स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है, वैसे ही डिजिटल स्वास्थ्य भी जरूरी है। हमारे रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल किए जाने वाले गैजेट्स और तकनीकों का दुरुपयोग कर साइबर अपराधी नई-नई चालों से ठगी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी फोन कॉल या लिंक के जरिए फर्जी जानकारी देकर लोगों को फंसाते हैं, जैसे "फेक वारंट" दिखाकर, "डिजिटल अरेस्ट" या "सेक्सटॉर्शन" के जरिए लोगों से पैसे ऐंठे जाते हैं। इस तरह के मामलों से बचने का सबसे प्रभावी उपाय जागरूकता है। डीएसपी उपाध्याय ने उपस्थित कर्मचारियों को फिशिंग, क्रिप्टो करेंसी, शेयर मार्केट फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन, और डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराधों से बचने के लिए सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि अनजान लिंक और फर्जी कॉल से बचने की सलाह दी और लालच में आकर अनजान कंपनियों में निवेश न करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा की पहली रेखा *अवेयरनेस* है और इसके बिना किसी भी सुरक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती। थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने औद्योगिक दुर्घटनाओं के मामलों पर बात करते हुए, कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल पर सुरक्षा उपकरणों का सही उपयोग करने और हर सुरक्षा नियम का पालन करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा की शपथ दिलाई गई और उनसे आग्रह किया गया कि वे अपने आसपास के 10 लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें, ताकि साइबर अपराधों को खत्म करने में हम सभी मिलकर प्रयास कर सकें। कार्यक्रम में डीएसपी अभिनव उपाध्याय, निरीक्षक राकेश मिश्रा, एएसआई विजय एक्का, जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक अमित तिर्की और साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह, आरक्षक नवीन शुक्ला उपस्थित थे।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन