विश्व योग दिवस पर कार्यक्रम

11 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक पृथ्वी एक स्वस्थ्य के लिए योग- श्रेया अग्रवाल…ओजस योग मंदिर के तत्वाधान में 11 जगहों पर कराया जायेगा योग…दो दशकों से घर घर योग की अलख जगा रहा ओजस योग मंदिर

रायगढ़ ।ओजस योग मंदिर के संस्थापक संजय अग्रवाल की संचालिका सुपुत्री श्रेया अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उनके संस्थान के तत्वाधान पर 11 जगहों पर योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके तह एनटीपीसी लारा में दो दिवसीय योग प्रशिक्षण योग प्रशिक्षक पुष्पा ,आस्था ,कोशिश के जरिए प्रातः 6 से 7,दुल्हन शो रूम में जे सी आई के तत्वाधान में योग प्रशिक्षक छाया, चांदनी के जरिए प्रातः 7 से 8,गैलेक्सी मॉल में द मसल फैक्ट्री के तत्वाधान में योग प्रशिक्षक काजल ,सोनाली के जरिए प्रातः 7:30 से 8:30 कोतरा रोड पोस्ट ऑफिस में योग प्रशिक्षक पायल ,उमा के जरिए प्रातः 7 से 8, फ्रेंड्स कॉलोनी के सामने आई सी आई के तत्वाधान में योग प्रशिक्षक यशोदा, सविता के जरिए प्रातः 7 से 8, ट्रिनिटी होटल के सामने वीवो सर्विस सेंटर के तत्वाधान में योग प्रशिक्षक जीतू ,कांता के तत्वाधान में प्रातः 7 से 8, ओजस योग मंदिर में योग प्रशिक्षक भावना, रश्मि के तत्वाधान में प्रातः 7 से 8,छाल स्थित एस ई सी एल के तत्वाधान में ओजस योग मंदिर के संस्थापक संजय अग्रवाल योग प्रशिक्षक रीना ,सुमन, परी के जरिए प्रातः 7 से 8,योग प्रशिक्षक सुष्मिता ,नीलम के जरिए ऑनलाइन क्लासेस प्रातः 7 से 8,सिविल कोर्ट रायगढ़ के तत्वाधान में योग प्रशिक्षक विद्या ,अर्पणा के जरिए प्रातः 7 से 8, हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड बेलजोर में योग प्रशिक्षक अर्पणा ,चांदनी, सुष्मिता द्वारा प्रातः7 से 8,
रायपुर स्थित अग्रसेन धाम में संस्था की संचालिका श्रेया अग्रवाल प्रातः 8 से 9 तक योग सिखायेंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ओजस योग मंदिर के तत्वाधान में इन सभी स्थानों पर निशुल्क योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। श्रेया अग्रवाल ने कहा प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। प्रधान मंत्री मोदी जी के प्रयासों से 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को ‘आंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। भारत के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अन्दर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो किसी प्रस्तावित दिवस को संयुक्त राष्ट्र संघ में पारित करने के लिए सबसे कम समय है। योग स्वयं को स्वस्थ रखने की विधी है महिला पुरुष युवा बच्चे किसान राजनीतिज्ञ कला प्रेमी सभी को नियमित योग करना चाहिए। हम सभी का दायित्व है कि स्वय को स्वस्थ रखे। यह बहुत बड़ी जवाबदारी है।

पिता संजय एस ई सी एल छाल में तो बेटी श्रेया राजधानी रायपुर में सिखाएगी योग

दो दशकों से योग के अलख को घर घर पहुंचाने के लिए संजय अग्रवाल संकल्पित है। प्रतिदिन सुबह 4 बजे उठकर योग करना और योग सिखाकर यज्ञ करना उनका दिनचर्या में शामिल है। पिता संजय अग्रवाल एस ई सी एल छाल में योग सिखायेंगे वही बेटी श्रेया अग्रवाल राजधानी रायपुर में अग्रसेन धाम में योग सिखायेगी।

Latest news
चक्रधर समारोह 2025...रायगढ़ घराने की कथक परंपरा को जीवंत करती वासंती वैष्णव और उनकी टीम की अनूठी प्र... चक्रधर समारोह 2025...अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और लचीलेपन का अद्भ... चक्रधर समारोह 2025...देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-केंद्रीय राज्य ... चक्रधर समारोह 2025...सात वर्षीय आशिका सिंघल की कथक प्रस्तुति ने मोहा मन...मैया मोरी मैं नहीं माखन खा... चक्रधर समारोह 2025 : संगीता कापसे ने कथक में झलकाया कृष्ण लीला और भक्ति भाव अजीत कुमारी कुजूर और उनकी टीम ने भरतनाट्यम से दिखाई दक्षिण भारत की झलक...रायपुर की सुप्रसिद्ध नृत्या... दुर्ग की देविका दीक्षित ने कथक में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगम प्रस्तुत किया जनजातीय विकास के लिये 'आदि कर्मयोगी' अभियान का हुआ शुभारंभ...जिले के 07 विकासखण्डों के 316 आदिवासी ब... राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को..आवेदक ई-रोजगार पोर्टल की साईट में कर सकते है ... साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एसबीआई की अनूठी पहल: रायगढ़ से रवाना हुई जागरूकता वैन