अवैध कबाड़ पर कार्यवाही

पूंजीपथरा पुलिस की सक्रियता से अवैध कबाड़ परिवहन में संलिप्त तीन ट्रकों से 10.8 मीट्रिक टन स्र्कैप की जब्ती

16 नवंबर, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर जिले में अवैध कबाड़ के परिवहन और संग्रहण पर प्रभावी कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना प्रभारी पूंजीपथरा, निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में एक बार फिर अवैध कबाड़ पर कार्रवाई की गई है। कल, दिनांक 15 नवंबर 2024 की शाम, पूंजीपथरा पुलिस ने क्षेत्र में वाहनों की सघन जांच के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम उज्जपुर अंजनी स्टील प्लांट के पास से तीन संदिग्ध ट्रकों को रोका।
वाहन जांच के दौरान ट्रकों में बड़ी मात्रा में लोहे का स्क्रैप, पुरानी साइकिलें और मोटर पार्ट्स पाए गए। जब वाहन चालकों से कबाड़ के परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वे इसे प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। चोरी की संपत्ति होने के संदेह में पुलिस ने ट्रकों और उनमें लदे कुल 10.820 मीट्रिक टन स्क्रैप, जिसकी कीमत 3,88,485 रुपये आंकी गई है, जिसे जब्त कर लिया गया है।

पकड़े गए आरोपितों की जानकारी

  1. लखंदर राम (35 वर्ष), निवासी खैरपुर, थाना कोतरारोड़, जिला रायगढ़। उसके ट्रक (क्रमांक CG13X1109) में 2.420 मीट्रिक टन स्क्रैप जिसकी कीमत 96,800 रुपये थी।
  2. अजीत प्रजापति (28 वर्ष), निवासी बंजारी, थाना पाटन, जिला पलामू, झारखंड। उसके ट्रक (क्रमांक CG13AW0337) में 3.7 मीट्रिक टन स्क्रैप जिसकी कीमत 1,34,000 रुपये थी।
  3. सुल्तान खान (57 वर्ष), निवासी आजाद मोहल्ला, थाना कुनकुरी, जिला जशपुर। उसके ट्रक (क्रमांक CG14D0528) में 5 मीट्रिक टन स्क्रैप जिसकी कीमत 1,57,685 रुपये थी। थाना पूंजीपथरा में तीनों वाहन चालकों पर पृथक-पृथक धारा 35(क)(ड) BNSS/303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है । निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में इस कार्रवाई में एएसआई विजय एक्का, जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक लाजरूस मिंज, विनीत तिर्की और हमराह स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई।
Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई