अवैध कबाड़ पर कार्यवाही

पुसौर पुलिस की अवैध कबाड़ पर कार्रवाई: बिना दस्तावेजों के परिवहन हो रहा था 9 टन कबाड़, ट्रक सहित जब्त

रायगढ़,1 अगस्त 2025  थाना पुसौर पुलिस ने बुधवार शाम अवैध कबाड़ परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से करीब 9100 किलोग्राम स्क्रैप जब्त किया है। स्क्रैप का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 2 लाख 27 हजार 500 रुपये है। ट्रक चालक कबाड़ के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिस पर संदेह के आधार पर ट्रक व उसमें लोड सामग्री को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की गई। पुसौर थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध रूप से कबाड़ लादकर पुसौर क्षेत्र की ओर लाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही उन्होंने अपनी टीम को अलर्ट करते हुए ग्राम औरदा स्कूल के पास रायगढ़ रोड पर वाहन चेकिंग प्वाइंट लगाया। जांच के दौरान तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक CG 13 AZ 0822 को रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में कबाड़ लोड था। वाहन चालक मंटुकुमार पासवान पिता युगेश्वर पासवान उम्र 27 वर्ष, साकिन पथरा थाना डुमरिया जिला गया (बिहार) हाल काशीराम चौक गढउमरिया रोड थाना जुटमिल जिला रायगड (छ.ग.) कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और कबाड़ के स्वामित्व व स्रोत की जानकारी नहीं दे पाया। संदेह की स्थिति में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक समेत लोड 9100 किलो स्क्रैप को जप्त कर थाना लाया। ट्रक और माल की कीमत मिलाकर कुल अनुमानित मूल्य 2,27,500 रुपये आंकी गई है। इस मामले में पुसौर थाना में आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 35(क)(ड) बीएनएसएस / 303(2) बीएनएस के तहत इस्तगासा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। संपूर्ण कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर नायक, मनमोहन बैरागी और अन्य हमराह स्टाफ की सतर्कता और सक्रियता से की गई।

Latest news
खरसिया ब्लॉक में हुआ वृहत वृक्षारोपण...हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री आवास वाटिका का किय... जैविक कृषि और पशुपालन से 'लखपति दीदी' बन रही ग्रामीण महिलाएं...छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ... कृषि विज्ञान केंद्र में 2 अगस्त को होगा पीएम किसान योजना का लाइव प्रसारण बने खाबो, बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा को लेकर 04 से 06 अगस्त तक चलाया जाएगा विशेष निरीक्षण अभि... प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त को, परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी....प्रात: 11 बजे से ... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय – छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ... विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता-कलेक्टर मयंक चतुर्व... गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें कार्य महापौर-श्री चौहान... विभिन्न निर्माण कार्यों का किया गया निर... "सुरक्षित सुबह” अभियान को मिली नई गति, लायंस क्लब ने बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ चौक पर लगाए चार हाईटेक कैम... कोतरारोड़ पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई