Uncategorized

नवोदित रचनाकारों के लिए अनुकरणीय है यह आयोजन : महावीर अग्रवाल

नवोदित रचनाकारों के लिए अनुकरणीय है यह आयोजन: महावीर अग्रवाल

भव्य समारोह में हुआ काव्य कलश मंच का वार्षिक अधिवेशन

रायगढ़। काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच खरसिया के तत्वावधान में बहुप्रतीक्षित वार्षिक अधिवेशन लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से साहित्यकारों की उपस्थिति रही। आयोजन में ‘काव्य कलश वार्षिकांक 2023’ पत्रिका का विमोचन, सम्मान समारोह एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

अधिवेशन के तृतीय सत्र के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच के संयोजक व समाजसेवी महावीर अग्रवाल थे। विशिष्ट अतिथि विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक प्रदीप साहू रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. बृजभूषण द्विवेदी, संचालक जगरानी देवी महा. वि. विंध्य अवार्ड ज्यूरी कमेटी मुम्बई ब्रांड एम्बेसडर) ने की। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में साहित्यकारों को उपनाम सम्मान प्रदान किया गया साथ ही विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का संचालन वेदराम चौहान, तिलक तनोदी, विनोद डडसेना, नेहा ठेठवार एवं संतोष मिरी ने किया। अंतिम सत्र में वायलिन वादक मुकेश कुमार जांगड़े, बेमेतरा द्वारा वायलिन की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महावीर अग्रवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि नवोदित कलमकारों को प्रोत्साहित करने इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहना चाहिए। मैं संस्था से पिछले तीन-चार सालों से जुड़ा हुआ हूं। जिस तरह से संस्था की ओर से लगातार कार्यक्रम कर कलमकारों व नवोदित रचनाकारों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है। मैं संस्था के सभी सदस्यों को इसके लिए बधाई देता हूं। तृतीय सत्र का आभार प्रदर्शन मंच के संस्थापक पुरूषोत्तम गुप्ता एवं संचालन मंच की अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता ‘प्रिया’ ने किया। कार्यक्रम में संरक्षक मनमोहन सिंह ठाकुर, जमुना प्रसाद चौहान, राकेश नारायण बंजारे, महेंद्र राठौर,सुखदेव राठिया, हरप्रसाद ढेंढ़े, लखन लाल राठौर, वेदराम चौहान, तिलक तनौदी, संतोष मिरी, लोकनाथ ताण्डेय, विनोद कुमार डड़सेना, लीलाधर कुम्हार, महेत्तर लाल देवांगन, संतराम कुम्हार, गुलशन खम्हारी, प्रीति रात्रे, नेहा ठेठवार, केशिका साहू, पायल राउत, मुकेश जांगड़े, अजय अमृतांशु, आशा मेहर, रामनाथ साहू, श्याम नारायण श्रीवास्तव, अरविन्द सोनी, मनोज श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार श्रवण, केदारनाथ स्वर्णकार, जीवनदास मानिकपुरी, कामिनी प्रधान, सुरेंद्र कुमार रात्रे, सोनू बरेठ, अनुराधा शर्मा, संतोष पैंकरा, हेमंत कुमार साहू, कन्हैया लाल गुप्ता, उर्मिला सिदार, पूर्णिमा चौधरी, मुकेश कुमार उइके, संजय कुमार उइके, सरोज साव, ज्योति सिदार, कुसुम जैन, सोनिया सोनी, जयंती खम्हारी, ज्योति महिलांगे, मीना भारद्वाज, विवेक भट्ट, विनोद कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार केंवट, नीलकंठ गुप्ता, जीतेन्द्र कुमार वैष्णव, कवि राकेश्वर वैष्णव, शनि कुमार लहरे (पत्रकार), पूजा जायसवाल (पत्रकार), जयप्रकाश डनसेना (पत्रकार) एवं विभिन्न जिलों से पधारे साहित्यकार उपस्थित रहे।

Latest news
आशा देखभाल गृह में लायंस क्लब मिड टाउन ने बाटे छाते और रेनकोट...लायन संजय रतेरिया के सौजन्य से गौशाल... शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने शिक्षकों को करना होगा घर जाकर सतत पालक सम्पर्क...कक्षा 10 वीं और ... मोहर्रम पर्व को लेकर अखाड़ा प्रमुखों की कोतवाली थाना में ली गई बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्दे... जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए लगातार किया जा रहा है कार्य... गैंग एवं जेसीबी लगाकर जल भराव से नाल... छट्ठी कार्यक्रम में मामूली विवाद पर वृद्ध की हत्या, खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और आर... शालाओं और छात्रावासों में प्रवेशित किन्तु अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति करवाएं सुनिश्चित-कलेक्टर मयंक... कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश गंदगी फैलाने एवं अतिक्रमण पर किया गया जुर्माना...केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मार्केट को किया गया व्यवस्थित... रायगढ़ कांग्रेस भवन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने लिया बैठक...जवान किसान संविधान रैली को लेकर... गुम नाबालिग बालिका को जूटमिल पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा