वर्षा पूर्व नालों की सफाई

जल्द करें नालों की सफाई पूर्ण- आयुक्त श्री क्षत्रिय… आयुक्त ने किया नाला सफाई एवं सड़क निर्माण का निरीक्षण

रायगढ़। बारिश पूर्व शहर के बड़े नाला की सफाई जारी है। इसकी निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। गुरुवार को आयुक्त श्री क्षत्रिय द्वारा मोहदापारा नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने समय सीमा पर नाला सफाई जल्द पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
पिछले करीब दो माह से शहर के डुबान क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए नाला सफाई की जा रही है। शहर के चार मुख्य बड़े नाला से पानी की निकासी होती है। इसमें एक नाला भगवानपुर, कांदाजोर, लक्ष्मीपुर होते हुए केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड तक जाती है। इसमें सीएमएचओ तिराहा तक एवं गोरखा नाला की सफाई हो गई है। वर्तमान में पतरापाली और ढीमरापुर में सफाई चल रही है। इसी तरह कोतरारोड से रामभाठा होते हुए कार्मेल स्कूल, लक्ष्मीपुर तक मिलती है। तीसरा सोनूमुड़ा, मोहदापारा, गोगा रईस मिल तक, इसमें वर्तमान में मोहदापारा में सफाई चल रही है। इसी तरह चौथा नाला पहाड़ मंदिर, चिरंजीवदास नगर, रोज गार्डन, कृष्णा नगर होते हुए मेडिकल कॉलेज स्कूल तक नाला सफाई पूर्ण हो गई। इन सभी नाला सफाई कार्य तीन चैन माउंटेन पोकलेन के माध्यम से हो रही है। आज निगम आयुक्त श्री क्षत्रिय ने मोहदपारा सहित अन्य नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाला सफाई कार्य की पूर्ण जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लगातार बारिश हो रही है। इसी तरह इस बार मानसून जल्दी आने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नाला सफाई कार्य पूर्ण करना होगा। उन्होंने समय में नाला सफाई कार्य पूर्ण कराने एवं प्रति दिवस बड़े नालों की सफाई की स्थिति का प्रतिवेदन देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने नालों से पानी निकासी में अवरोध उत्पन्न करने वाले झाड़, घास के साथ मलबा को भी अच्छी तरह से नाला से निकलने की बात कही। उन्होंने शहर के गली मोहल्ले में बरसात में पानी भरने की समस्या को ध्यान में रखते हुए गली-मोहल्ले की नाला नालियों की सफाई गैंग लगाकर नियमित रूप से करने के निर्देश सफाई विभाग के अधिकारी एवं सफाई दरोगा को दिए।

गुणवत्ता के साथ करें सड़क का निर्माण

नाला सफाई निरीक्षक से वापस लौटते समय आयुक्त श्री क्षत्रिय ने विकास नगर चर्च से सावित्री नगर डामरीकृत सड़क निर्माण को भी देखा। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार एवं उपस्थित निगम के इंजीनियर को मौसम को ध्यान में रखते हुए ही डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य करने की बात कही। उन्होंने पूर्ण गुणवत्ता के साथ ही सड़क निर्माण करने और बरसात का पानी सड़क में भरे या ठहरे नहीं इसलिए सड़क निर्माण के समतलीकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

Latest news
आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन जिले में योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...कृषि, उद्यानिकी,... उषा ईश्वरलाल चौहान चेरिटेबल ट्रस्ट ने की 5 होनहार बच्चो की पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद सेप्टिक टैंक सफाई मित्र को मेयर  चौहान ने वितरण किया गया सुरक्षा उपकरण...सुरक्षा उपकरणों को पहन... कृषि विभाग उर्वरक बिक्री करने वाले संस्थानों की कर रहा जांच....नोडल अधिकारी से कर सकते हैं अधिक कीमत... बारिश समाप्ति के तुरंत बाद स्वीकृत निर्माण कार्य किए जाने हैं शुरू, तब तक टेंडर प्रकिया कर लें पूर्ण... रायगढ़ पुलिस की जनअपील(श्री श्याम मंदिर चोरी प्रकरण) अग्निवीर वायुसेना भर्ती: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर...31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन प्लेसमेंट कैम्प 18 जुलाई को, 51 पदों पर होगी भर्ती हाथियों ने कुचला वृद्ध को, मौके पर ही मौत