मवेशी तस्करों को किया गिरफ्तार

कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई में कृषक मवेशियों की क्रूर तस्करी में लिप्त तीन आरोपी भेजे गए जेल

रायगढ़ 29 मई,2025 रायगढ़ के कोतरारोड़ थाना क्षेत्र में मवेशियों की क्रूरता से तस्करी करने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई 27 मई की शाम उस समय हुई जब स्थानीय युवक जतिन सारस्वत दानीपारा रायगढ़ ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग मवेशियों को डंडों से पीटते हुए बूचड़खाने की ओर ले जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर जतिन सारस्वत अपने साथियों के साथ ग्राम कलमी के रेलवे फाटक के पास पहुंचा, जहां उसने तीन व्यक्तियों को छह मवेशियों को बेरहमी से मारते हुए हांकते देखा। आरोपियों को रंगेहाथ पकड़कर कोतरारोड़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों—मोहन राम (45), विंध्वेश्वर राम (50) और सजन साय (50), तीनों निवासी ग्राम काडरो, थाना बागबहार, जिला जशपुर—को हिरासत में लेकर पशु क्रूरता और मवेशी तस्करी के आरोप में अपराध क्रमांक 236/2025 के तहत धारा 6 और 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के अंतर्गत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 30,000 रुपये कीमत के छह मवेशी भी जब्त किए हैं। अगली सुबह तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में पशु तस्करी के खिलाफ सख्त संदेश है। थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के निर्देशानुसार प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार एवं हमराह स्टाफ कार्यवाही में शामिल रहे ।

Latest news
आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन जिले में योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...कृषि, उद्यानिकी,... उषा ईश्वरलाल चौहान चेरिटेबल ट्रस्ट ने की 5 होनहार बच्चो की पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद सेप्टिक टैंक सफाई मित्र को मेयर  चौहान ने वितरण किया गया सुरक्षा उपकरण...सुरक्षा उपकरणों को पहन... कृषि विभाग उर्वरक बिक्री करने वाले संस्थानों की कर रहा जांच....नोडल अधिकारी से कर सकते हैं अधिक कीमत... बारिश समाप्ति के तुरंत बाद स्वीकृत निर्माण कार्य किए जाने हैं शुरू, तब तक टेंडर प्रकिया कर लें पूर्ण... रायगढ़ पुलिस की जनअपील(श्री श्याम मंदिर चोरी प्रकरण) अग्निवीर वायुसेना भर्ती: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर...31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन प्लेसमेंट कैम्प 18 जुलाई को, 51 पदों पर होगी भर्ती हाथियों ने कुचला वृद्ध को, मौके पर ही मौत