चैन स्नैचर गिरफ्तार

चैन स्नैचिंग मामले में जूटमिल पुलिस की त्वरित कार्रवाई, लूट के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1.70 लाख की 2 सोने की चेन और 2 बाइक जप्त

रायगढ़ 29 मई, 2025 रायगढ़ शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिट्ठूमुड़ा निवासी पुजारी राम (75 वर्ष) से लूट की वारदात में जूटमिल पुलिस ने तीव्र कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विधि के साथ संघर्षरत बालक भी शामिल है। घटना 25-26 मई की रात्रि की है, जब दो अज्ञात युवकों ने पुजारी राम के घर के बाहर से उनके गले से दो सोने की चेन झपटकर फरार हो गए थे। पीड़ित ने 26 मई को थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर अपराध क्रमांक 187/2025 धारा 304(2) भादवि के तहत मामला कायम किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की। पीड़ित से आरोपियों के हुलिए की जानकारी लेकर पुराने बदमाशों और घूमंतू तत्वों से सघन पूछताछ की गई। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आदतन अपराधी प्रेम सारथी अपने एक साथी के साथ छीनी गई सोने की चेन को बेचने के लिए पल्सर बाइक से ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रेम सारथी और उसके साथी गणेश सारथी को पल्सर बाइक सहित पकड़ लिया गया। पूछताछ में दोनों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया और बताया कि उनके साथ विश्वकर्मा यादव और एक विधि के साथ संघर्षरत बालक भी शामिल था। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेते हुए 1.70 लाख रुपये कीमत की दो सोने की चेन तथा वारदात में प्रयुक्त होंडा बाइक भी जप्त की है। चारों ने घटना को पूर्व नियोजित ढंग से एक साथ अंजाम देने की बात स्वीकार की, जिसके आधार पर प्रकरण में संगठित अपराध की धारा 112 भारतीय न्याय संहिता जोड़ी गई है। गिरफ्तार आरोपियों में धनागर फोकटपारा कोतरारोड़ निवासी प्रेम सारथी (21), कैदीमुड़ा निवासी गणेश सारथी (26), दरोगापारा निवासी विश्वकर्मा यादव (25) तथा एक विधि के साथ संघर्षरत बालक शामिल हैं। प्रकरण में आरोपियों से दो सोने की चेन कीमत 1,70,000 रुपए तथा दो बाइक (पल्सर और होंडा शाइन) कीमत करीब 1,80,000 रुपए कुल 3.50 लाख रुपए की संपत्ति बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव के साथ प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और शशिभूषण साहू की प्रमुख भूमिका रही। जूटमिल पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई से शहरवासियों में अपराध के विरुद्ध पुलिस की तत्परता और गंभीरता का संदेश गया है और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है ।

Latest news
आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन जिले में योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...कृषि, उद्यानिकी,... उषा ईश्वरलाल चौहान चेरिटेबल ट्रस्ट ने की 5 होनहार बच्चो की पढ़ाई हेतु आर्थिक मदद सेप्टिक टैंक सफाई मित्र को मेयर  चौहान ने वितरण किया गया सुरक्षा उपकरण...सुरक्षा उपकरणों को पहन... कृषि विभाग उर्वरक बिक्री करने वाले संस्थानों की कर रहा जांच....नोडल अधिकारी से कर सकते हैं अधिक कीमत... बारिश समाप्ति के तुरंत बाद स्वीकृत निर्माण कार्य किए जाने हैं शुरू, तब तक टेंडर प्रकिया कर लें पूर्ण... रायगढ़ पुलिस की जनअपील(श्री श्याम मंदिर चोरी प्रकरण) अग्निवीर वायुसेना भर्ती: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर...31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन प्लेसमेंट कैम्प 18 जुलाई को, 51 पदों पर होगी भर्ती हाथियों ने कुचला वृद्ध को, मौके पर ही मौत