सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन

समाधान शिविर में विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राही….चपले, सराईपाली, जमरगा एवं सोनुमुड़ा सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ समाधान शिविर

रायगढ़, 28 मई 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में सुशासन तिहार अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां लोगों को समस्याओं के समाधान के साथ ही उन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य भी किया जा रहा है। जिसके तहत खरसिया के चपले, तमनार के सराईपाली, धरमजयगढ़ के जमरगा एवं रायगढ़ को सोनुमुड़ा सामुदायिक भवन में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
खरसिया के चपले में आयोजित शिविर में विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ ही मांग एवं समस्याओं से संंबंधित आवेदन लिए गए। इस दौरान सुशासन तिहार में लिए गए आवेदनों के निराकरण के संबंध में आवेदकों को जानकारी भी दी गई। मौके पर पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिसमें योगिता पटेल, भोजराम एवं संतोषी को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया गया। पदुमराम, शिवनंदन, निर्मला प्रधान एवं बंशीलाल को वय वंदना, मेमबाई डनसेना, कंचन बाई पटेल, दिलीप कुमार, कुमारी बाई एवं संतोषी बाई को आयुष्मान कार्ड तथा चितकुमारी, कोमल, गनेशी को सिकल सेल कार्ड से लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं नन्ने बच्चों का अन्नप्रासन्न करवाया गया। इसी प्रकार तमनार के सराईपाली में आयोजित शिविर में राशन कार्ड प्रदान किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया, जनपद अध्यक्ष श्री जागेश्वर सिदार, डीडीसी श्री रमेश बेहरा, बंशीलाल चौधरी, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री बेहरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
29 मई को इन स्थानों पर लगेंगे समाधान शिविर
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 29 मई को जिले के 4 स्थानों में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। इसमें घरघोड़ा को कोटरीमाल, खरसिया के गोरपार, लैलूंगा के कोड़ासिया एवं धरमजयगढ़ के बैरागी शामिल है।

Latest news
रायगढ़ में जुटे प्रदेशभर के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ...शिशु पुनर्जीवन प्रक्रिया के लिए आईएपी रायग... आशा प्रशामक केंद्र में बुजुर्गों के मसीहा थामस फिलिप का दुखद निधन...जस्सी फिलिप्स के पति थामस फिलिप ... प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन 21 से 23 जुलाई तक जिले में आयोजित होगा कौशल तिहार...जनरल ड्यूटी असिस्टेंट सेक्टर में होगी प्रतियोगित... पौधरोपण में उद्योगों ने निभायी सहभागिता, 44 उद्योगों ने 24 हजार से अधिक पौधे करवाए उपलब्ध...पौधरोपण ... लोगों को त्वरित और निष्पक्ष न्याय दिलाना राजस्व अधिकारियों का प्रथम दायित्व -संभागायुक्त  सुनील जैन.... निर्माण कार्यों में लाएं अपेक्षाकृत प्रगति कमिश्नर-क्षत्रिय... अवैध कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करने के ... आवेदनों के निराकरण में देरी: एक अधिकारी समेत 2 कॉलोनाइजर और 5 कर्मचारियों को नोटिस...निगम कमिश्नर&nb... रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने श्री श्याम मंदिर चोरी स्थल का किया निरीक्षण, विशेष टीम को दिए आवश्यक न... आईटीआई पुसौर में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रारंभ...अभ्यर्थी 23 जुलाई तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन