Uncategorized

अग्रोहा धाम लोकार्पण स्वर्णिम व गौरवशाली क्षण के साक्षी अवश्य बनें: प्रकाश निगानिया

🅾️ अग्रोहा धाम लोकार्पण स्वर्णिम व गौरवशाली क्षण के साक्षी अवश्य बने : प्रकाश निगानिया

🅾️ दशकों बाद आते है ऐसे अवसर कम ही पीढ़ियों को मिलता है ऐसा मौका

रायगढ़ 26 दिसंबर : नगर के अग्र समाज द्वारा निर्माण कराए गए नवनिर्मित सर्वसुविधा युक्त विशाल भवन अग्रोहा धाम के लोकार्पण को देखने का या उसमे शामिल होने का मौका दशकों बाद ही मिलता है ऐसा मौका न छोड़े। ऐसे वृहद सामाजिक कार्य रोज रोज नहीं होते। अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने रायगढ़ के अग्रवाल समाज को पूरे देश व प्रदेश में एक नई पहचान दिलाई है। यह एक स्वर्णिम पल है। अग्रोहा धाम का लोकार्पण देश के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी द्वारा किया जाएगा। देश के सर्वोच्च पद पर बैठे इतनी बड़ी हस्ती का रायगढ़ आकर लोकार्पण करना रायगढ़ वासियों के लिए बहुत ही गर्व और गौरव का विषय है। बुधवार 27 दिसंबर को शाम 5:00 से जिंदल रोड में नवनिर्मित अग्रोहा धाम का लोकार्पण समारोह है। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, कार्यक्रम अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और ओ.पी. चौधरी, नवनियुक्त विधायकगण अमर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संपत अग्रवाल,श्रीमति गोमती साय, गौरीशंकर अग्रवाल,अग्र समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गुप्ता, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,नवीन जिंदल,पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता,पूर्व विधायक विजय अग्रवाल की गरिमा उपस्थिति रहेगी। दानवीर सेठ किरोड़ीमल की नगरी रायगढ़ में फिर से एक बार अग्र समाज ने अपनी दान शीलता का परिचय दिया है और इतिहास रच दिया है। जिसका डंका पूरे देश में बज रहा है। करोड़ों रुपए लागत से बनाए गए इस भवन में रायगढ़ अग्र समाज के प्रत्येक बंधू का तन,मन,धन से भरपूर सहयोग रहा है। पूरे रायगढ़ के अग्र समाज की सोच, दृण संकल्प,सेवाभाव और मेहनत का नतीजा है। जब यह सपना आज एक इमारत के रूप हमारे सामने खड़ा है।अग्र समाज के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश निगानिया ने अग्र समाज एवं नगर वासियों से अग्रोहा धाम लोकार्पण के साक्षी बनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर दशकों बाद आते हैं। हर पीढ़ी को ऐसे समारोह या लोकार्पण का साक्षी बनने का अवसर जल्दी से नहीं मिलता है। नगर के सभी अग्र समाज के सदस्यों एवं नगर वासियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक अग्रोहा धाम पहुंचकर लोकार्पण समारोह में शामिल होवे।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...