परिचर्चा एवं प्रशिक्षण

गौठानों में सुगंधित एवं औषधीय फसलों की अनुबंध खेती से महिला समूहों की आय में होगी वृद्धि-सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव…जिले के 52 स्व-सहायता समूह सह प्रगतिशील किसान रहे उपस्थित…जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुआ परिचर्चा एवं प्रशिक्षण

रायगढ़, 16 मई 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष रायगढ़ में गौठानों में सुगंधित तथा औषधीय फसलों की अनुबंध खेती विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर जिले के कुल 52 स्व-सहायता समूह एवं विकासखंड-रायगढ़, पुसौर, खरसिया, तमनार, घरघोड़ा तथा धरमजयगढ़ के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।
सीईओ श्री यादव ने कहा कि गौठानों में सुगंधित तथा औषधीय फसलों से महिला समूहों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। इसके लिए उनको प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है, ताकि वे अधिक से अधिक उत्पादकता ले सकें।
इस अवसर पर श्री सुधांशु नाफड़े मैनेजर सनफ्लैंग एग्रोटेक रायपुर द्वारा लेमनग्रास, पामारोजा, तुलसी,चमेली, पिपरमेंट आदि सुगंधित तथा औषधीय फसलों की लाभदायक खेती के संबंध में विस्तृत जानकारी तथा प्रशिक्षण दिया गया। परिचर्चा में उपस्थित स्व सहायता समूह सह प्रगतिशील किसानों द्वारा समूह के अन्य सभी सदस्यों से चर्चा कर प्लानिंग करने के पश्चात अनुबंध खेती हेतु सहमति व्यक्त करने की बात कही गई ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गौठानों में सुगंधित एवं औषधीय फसलों की अनुबंध खेती को बढ़ावा देना और किसानों को इस क्षेत्र में प्रशिक्षित करना था। इससे किसानों को अपनी आय बढ़ाने और गौठानों की उत्पादकता में सुधार करने में मदद मिलेगी। गौठानों में सुगन्धित एवं औषधीय फसलों की अनुबंध खेती को बढ़ावा देने से जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा। इससे जिले की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और किसानों को अपनी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।
आयोजित परिचर्चा में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ श्री नीलाराम पटेल एवं श्री महेश पटेल, श्री राजेश साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायगढ़, श्री अनिल वर्मा, उपसंचालक कृषि जिला रायगढ़, श्री प्रवीण तिवारी (जिला पंचायत बिहान) के साथ, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी रायगढ़ द्वय श्री लेखराम पटेल व श्री सूरजभान सिंह सिदार उपस्थित रहे।

Latest news
कोतरारोड सोनिया नगर में चोरी में रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता...पुलिस ने लाखों की चोरी का किया पर... प्रभावित न हो सफाई कार्य यह करें सुनिश्चित-कमिश्नर क्षत्रिय...कमिश्नर क्षत्रिय ने ली टी एल सह कार्यो... शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, महिला थाना ने आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर 5 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णय नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी... भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में आदिवासी, किसान और मजदूर हो रहे परेशान : कांग्रेस ...राष्ट्रीय अध्य... इंदिरा विहार जंगल में महुआ शराब की बड़ी खेप पकड़ी, निगरानी बदमाश गिरफ्तार बिजली विभाग के ग्रिड से जुडऩे से अब सौर ऊर्जा से बनी बिजली नहीं होती व्यर्थ, बल्कि दे रही आर्थिक लाभ हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव...तिलक ,चंदन... राजस्व अभिलेख त्रुटि सुधार शिविरों का स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगों को मिले लाभ: कलेक्टर मयंक चतुर्...