प्रोत्साहन सहायता योजना

मुख्यमंत्री नोनी बाबू शिक्षा प्रोत्साहन योजनांर्तगत टॉप-10 में आने वाले छात्र-छात्राओं हेतु प्रोत्साहन सहायता योजना संचालित

रायगढ़, 13 मई 2025/ श्रम विभाग अंतर्गत छ.ग.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंर्तगत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों हेतु मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन सहायता योजना संचालित है। उक्त योजनांतर्गत कक्षा 10वीं से स्नातकोत्तर एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम में 75 प्रतिशत या 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर राशि 5000 से 12,500 रुपये तक वार्षिक प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया जाता है एवं छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल के बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची के प्रथम 10 में आने पर 01 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि तथा दो पहिया वाहन क्रय किए जाने हेतु अनुदान राशि 01 लाख रुपए प्रदाय किया जाता है। व्यवसायिक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हेतु समस्त शैक्षणिक शुल्क(शासकीय दर पर) छात्रावास में रहने व भोजन शुल्क 2 हजार प्रतिवर्ष स्टेशनरी हेतु प्रदाय किया जाता है। विदेश में अध्ययन हेतु वास्तविक व्यय अथवा अधिकतम राशि 50 लाख रुपए सहायता राशि प्रदाय की जाती है। उक्त योजना का लाभ प्रथम दो संतान हेतु प्रदाय किया जाता है।
सहायक श्रमायुक्त, रायगढ़ ने समस्त पंजीकृत श्रमिकों से अनुरोध किया है कि जिनके बच्चे कक्षा 10वीं एवं 12वीं या स्नातकोत्तर में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है तो मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन योजनांतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर लाभ प्राप्त करें। उक्त योजनांतर्गत आवेदन श्रमिक स्वयं के द्वारा/मोबाईल एैप्प के माध्यम से एवं किसी भी नजदीकी च्वाईस सेंटर में जाकर भी योजना आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Latest news
दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ...ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पंचायत एवं ग्... 40 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ...2 सितंबर तक मोतीमहल परिसर में शा... चक्रधर समारोह 2025...राज्यसभा सांसद  देवेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव ... जन्मोत्सव पर पूज्य अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण...बनोरा में गूंजा अघोरा नाम परों मंत्रम नास्ति तत्वम गुर... चक्रधर समारोह 2025###प्रख्यात कथक कलाकार डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा ने कथक की शिव स्तुति, गंगा अवतरण सहि... स्थायी वारंटी चोरी की स्कुटी सहित गिरफ्तार, कापू पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ढाबा बुलाकर युवक से मारपीट, घरघोड़ा पुलिस ने निगरानी बदमाश और उसके साथी पर कार्यवाही कर भेजा जेल चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025...भिलाई की नन्ही प्रतिभा "आधा पांडे" ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रम... चक्रधर समारोह 2025 : कोरबा की अश्विका साव ने कथक नृत्य से बिखेरा जादू