समीक्षा बैठक आयोजित

राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से करें निराकरण, समय-सीमा का रखें विशेष ध्यान-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी,केलो परियोजना के कार्य में न हो विलंब…भू-अर्जन में तेजी से करें मुआवजा वितरण का कार्य

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

रायगढ़, 2 मई 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व प्रकरणों में निर्धारित समय-सीमा का विशेष ध्यान रखते हुए प्राथमिकता से निराकरण करें।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने अविवादित, विवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, भू-अर्जन जैसे विभिन्न राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने अविवादित नामांतरण, बटवारा के संबंध में कहा कि कोई भी प्रकरण समय-सीमा के बाहर नहीं जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सीमांकन की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीमांकन से पूर्व मूल खसरे का रकबा एवं नंबर का अवश्य अवलोकन करें। उन्होंने नक्शा बटांकन की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रगति बेहतर करने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने ई-कोर्ट के लंबित प्रकरणों, डायवर्सन वसूली, त्रुटि सुधार, ऑनलाइन पंजीयन पर नामांतरण, स्वामित्व योजना जिओ रिफ्रेसिंग की समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि अवार्ड पारित होने के पश्चात रिकॉर्ड दुरुस्ती के साथ मुआवजा वितरण के कार्य को प्राथमिकता से करें। उन्होंने केलो परियोजना कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की प्रगति बेहतर होनी चाहिए, किसी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल सूचित करें। इस दौरान उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में जितने निर्माण कार्य हो रहे सभी प्राथमिकता से पूर्ण होने चाहिए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने शासकीय उचित मूल्य दुकानों के भौतिक सत्यापन एवं केसीसी निर्माण की भी समीक्षा की। उन्होंने जन्म प्रमाण-पत्र के अनुपलब्धता पर आवश्यक विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए जाति प्रमाण-पत्र बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सीएम जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जन शिकायत पोर्टल के लंबित लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा का विशेष ध्यान रखते हुए निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश गोलछा, सर्व एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

Latest news
ब्रेक की मौजूदगी से बढ़ती है गाड़ी की स्पीड - जितेंद्र यादव...32 वे स्थापना दिवस पर जिला पंचायत सीईओ... संस्कार के विद्यार्थियों को मिला फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण...होमगार्ड की टीम ने बताया संकट से बचने का... सुरक्षित सुबह अभियान का विस्तार, सुभाष चौक, शहीद चौक और सत्तीगुडी चौक पर लगाए गए 4-4 हाईटेक कैमरे...... आईआईटी गांधीनगर गुजरात के शिक्षक सलाहकार समिति रसायन के सदस्य बने पुसौर के नैमिष पाणिग्राही...कार्यश... छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा ... ‘बने खाबो-बने रहिबो' अभियान : खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सघन जांच कर 12 खाद्य नमूने जांच हेतु भेजे र... "सावन के अंतिम सोमवार पर कोतरारोड़ पुलिस बनी श्रद्धालुओं की सेवा का प्रतीक, पुलिसकर्मियों ने थाना पर... कामयाबी का लाभ पीड़ितों शोषितों वंचितों को दिए जाने का आह्वान :- बाबा प्रियदर्शी राम जी...32 वर्षों ... 200 से शून्य तक का सफर: डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण  सड़क पर मवेशियों के कारण दुर्घटना की स्थिति निर्मित न हो-कलेक्टर  मयंक चतुर्वेदी...निर्माण कार्...